advertisement
दुनियाभर के देश कोरोना वायरस के खात्मे का इंतजार कर रहे हैं. इसकी वैक्सीन को लेकर अब तक किसी भी तरह की कोई ठोस कामयाबी नहीं मिल पाई है. लेकिन अब एक इटैलियन मेडिकल फर्म ने दावा किया है कि उन्होंने एक ऐसी वैक्सीन तैयार कर ली है जो कोरोना वायरस को खत्म कर सकती है. इससे ठीक एक दिन पहले इजरायल ने भी ऐसा ही एक दावा किया था.
इटली की एक न्यूज एजेंसी एएनएसए ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रोम के एक हॉस्पिटल में एक वैक्सीन को टेस्ट किया गया है. जिसमें पता चला है कि ये किसी भी व्यक्ति के शरीर में जाकर वायरस का असर खत्म कर सकती है.
इटली की मेडिकल फर्म टकीस के सीईओ ने एजेंसी को बताया कि ऐसा पहली बार होगा जब कोई भी वैक्सीन इंसान के शरीर में जाकर वायरस को खत्म कर देगी. वहीं हॉस्पिटल ने इसे लेकर कहा,
इटली से पहले इजरायल ने भी दावा किया था कि उसने एक ऐसी कोविड-19 एंटीबॉडी तैयार की है जो शरीर में ही वायरस को खत्म कर सकती है. इस एंटीबॉडी को यहां के एक बॉयलॉजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में तैयार किया गया है. इजरायल का ये इंस्टीट्यूट अब इसका पेटेंट लेने के काम में जुट गया है. इसके अलावा इसके कमर्शियल डेवलेपमेंट को लेकर भी कॉन्ट्रैक्ट की बात हो रही है. फिलहाल डिफेंस मिनिस्ट्री से कानूनी बातचीत चल रही है. इजरायल के रक्षामंत्री नेफ्टली बैनेट ने इसे लेकर कहा था,
“मुझे बायलॉजिकल इंस्टीट्यूट के कर्मचारियों पर गर्व है. जिन्होंने इतना बड़ा काम कर दिखाया है. उनकी क्रिएटिविटी और यहूदी दिमाग ने इस कमाल की उपलब्धि को हासिल किया है.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)