ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वायरस को खत्म करने वाली एंटीबॉडी तैयार- इजरायल का दावा

इजरायल का रिसर्च इंस्टीट्यूट पेटेंट लेने की कर रहा है तैयारी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस जैसी महामारी से आज दुनियाभर के देश लड़ रहे हैं. इस खतरनाक वायरस के इलाज के लिए पिछले 5 महीनों से लगातार हर देश में रिसर्च जारी है. लेकिन अब इजरायल ने दावा किया है कि उसने एक ऐसी कोविड-19 एंटीबॉडी तैयार की है जो शरीर में ही वायरस को खत्म कर सकती है. इजरायल के रक्षा मंत्री ने बताया कि ये एंटीबॉडी यहां के एक बॉयलॉजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने तैयार की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रक्षामंत्री नेफ्टली बैनेट ने सोमवार को दावा किया कि देश के एक इंस्टीट्यूट को ऐसा करने में कामयाबी हासिल हुई है. बैनेट ने इस इजरायल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च (IIBR) का दौरा किया. जिसके बाद प्रधानमंत्री ऑफिस के तहत काम करने वाली यूनिट ने इस एंटीबॉडी को लेकर उन्हें ब्रीफ किया.

यूनिट ने इस बात का खुलासा किया कि कोविड-19 एंटीबॉडी और इसकी ऐसी वैक्सीन जो वायरस पर असर करके उसे शरीर में ही खत्म कर सकती है उसे बनाने का काम पूरा हो चुका है.

जिसके बाद अब IIBR इसका पेटेंट लेने के काम में जुट गया है. इसके अलावा इसके कमर्शियल डेवलेपमेंट को लेकर भी कॉन्ट्रैक्ट की बात हो रही है. फिलहाल डिफेंस मिनिस्ट्री से कानूनी बातचीत चल रही है. रक्षामंत्री बैनेट ने अपने एक बयान में कहा कि,

“मुझे बायलॉजिकल इंस्टीट्यूट के कर्मचारियों पर गर्व है. जिन्होंने इतना बड़ा काम कर दिखाया है. उनकी क्रिएटिविटी और यहूदी दिमाग ने इस कमाल की उपलब्धि को हासिल किया है.”
0

सीधे पीएम को रिपोर्ट करता है इंस्टीट्यूट

इससे पहले भी मार्च में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि इस इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट्स ने वायरस के बायलॉजिकल मैकेनिज्म और इसके गुणों की पहचान कर ली है. जिसके बाद वायरस की वैक्सीन बनाने पर काम शुरू हुआ था.

बता दें कि IIBR इजरायल के रक्षा मंत्रालय से जुड़ा एक इंस्टीट्यूट है, जो खुफिया तौर पर काम करता है. इसकी स्थापना 1952 में हुई थी. तब ये इजरायल की डिफेंस फोर्सेस के लिए ही काम करता था, लेकिन बाद में इसे एक सिविलियन ऑर्गेनाइजेशन बना दिया गया. यहां दुनिया के सबसे अच्छे साइंटिस्ट्स में अपना नाम शुमार कर चुके लोग काम करते हैं. इस इंस्टीट्यूट की ताकत इसी से पता लगती है कि ये सीधे प्रधानमंत्री नेतन्याहू को रिपोर्ट करता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×