Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Italian शख्स को एक साथ हुआ मंकीपॉक्स, कोविड 19 और HIV- रिपोर्ट

Italian शख्स को एक साथ हुआ मंकीपॉक्स, कोविड 19 और HIV- रिपोर्ट

इस व्यक्ति ने 16 जून से 20 जून तक स्पेन में पांच दिन बिताए थे

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Italian मर्द को एक साथ हुआ मंकीपॉक्स, कोविड, HIV, बनाए थे यौन संबध- रिपोर्ट</p></div>
i

Italian मर्द को एक साथ हुआ मंकीपॉक्स, कोविड, HIV, बनाए थे यौन संबध- रिपोर्ट

फोटो -आईएएनएस 

advertisement

इटली (Italy) में एक अजीब मामला सामने आया है. एक इटैलियन शख्स जिसे स्पेन (Spain) की यात्रा से लौटने के कुछ दिनों बाद बुखार, थकान और गले में खराश के लक्षण थे, उसने एक साथ मंकीपॉक्स (MonkeyPox), कोविड -19 (Covid-19) और एचआईवी (HIV) के लिए पॉजिटिव टेस्ट कराया है.

इस साल की शुरुआत में इस 36 साल के शख्स, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. इसने 16 जून से 20 जून तक स्पेन में पांच दिन बिताए. स्पेन में रहने के दौरान, उसने कई पुरुषों के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने की बात स्वीकार की.

अपने घर लौटने के कुछ दिनों बाद, 2 जुलाई को, उसने कोविड के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया, रिपोर्ट में इंफेक्शन के जर्नल में एक केस स्टडी का हवाला दिया गया है.

उसी दोपहर, उसने अपने बाएं हाथ पर एक दाना होना महसूस किया, अगले दिन, उसके धड़, निचले अंगों, चेहरे और नितंबों पर छोटे फोड़े दिखाई दिए. वे एक बड़े दाने से घिरे हुए थे.

5 जुलाई तक, ये और फैल गए थे और त्वचा पर छोटे-छोटे गुमड़ों में बदल गए. यह तब था जब वह व्यक्ति इटली के कैटेनिया के सैन मार्को विश्वविद्यालय अस्पताल गया, जहां उसे बाद में संक्रामक रोग इकाई में ले जाया गया.

कई टेस्टों में यौन संचारित संक्रमणों या एसटीआई की जांच भी शामिल थी. उन्होंने एचआईवी -1 के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया. आखिरी बार उनकी एचआईवी इंफेक्शन की जांच सितंबर 2021 में हुई थी, तब उनका टेस्ट नेगेटिव था.

कोविड -19 और मंकीपॉक्स से ठीक होने के बाद, उन्हें 11 जुलाई को छुट्टी दे दी गई और उन्हें आइसोलेट करने के लिए घर भेज दिया गया. उसकी त्वचा के घाव ठीक हो रहे थे, बस छोटे-छोटे निशान रह गए.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंकीपॉक्स को आधिकारिक तौर पर एक वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है, जिसमें एक दर्जन देश इसके मामलों की रिपोर्ट कर रहे हैं. मई में नया वैरिएंट शुरू होने के बाद से दुनिया भर में लगभग 32,000 मंकीपॉक्स के मामले दर्ज किए गए हैं. यूके में 3,000 से ज्यादा और यूएस में 10,000 से ज्यादा मरीजों का इलाज किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT