Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जो बाइडेन और व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत शुरू, यूक्रेन का भी होगा जिक्र

जो बाइडेन और व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत शुरू, यूक्रेन का भी होगा जिक्र

बाइडेन और पुतिन के बीच विडियो कॉल पर बातचीत शुरू हुई.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Joe Biden और Vladimir Putin</p></div>
i

Joe Biden और Vladimir Putin

(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बीच मंगलवार, 7 दिसंबर को बातचीत शरू हो गई है. यह बातचीत विडियो कॉल के जरिए हो रही है. बातचीत में यूक्रेन समेत अन्य द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद की जा रही है .

व्हाइट हाउस ने बताया कि स्थानीय समय 10 बजकर 7 मिनट पर पुतिन और बाइडेन के बीच बातचीत शुरू हुई है. अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार कॉल की शुरुआत में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का अभिवादन किया, जिसके बाद बाइडेन ने जवाब हुए रूसी राष्ट्रपति से कहा कि आपको दोबारा देखकर अच्छा लगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कनेक्शन में आई समस्या

शुरुआती बातचीत में बाइडेन ने पुतिन से कहा, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि हम जी-20 की बैठक में हम दूसरे से मिल नहीं पाए. उम्मीद है कि अगली बार हम आमने-सामने से मिलेंगे.'' बताया जा रहा है कि बातचीत की शुरुआत में कनेक्शन में भी कुछ समस्या आ रही थी. जिसे बाद में ठीक कर लिया गया.

यह बैठक ऐसे वक्त में हो रही है, जब रूस के यूक्रेन पर हमले की आशंका जताई है. बाइडेन प्रशासन ने हाल ही में रूस के यूक्रेन पर संभावित हमले की आशंका को जताते हुए कई तरह के प्रतिबंध की चेतावनी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT