advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बीच मंगलवार, 7 दिसंबर को बातचीत शरू हो गई है. यह बातचीत विडियो कॉल के जरिए हो रही है. बातचीत में यूक्रेन समेत अन्य द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद की जा रही है .
व्हाइट हाउस ने बताया कि स्थानीय समय 10 बजकर 7 मिनट पर पुतिन और बाइडेन के बीच बातचीत शुरू हुई है. अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार कॉल की शुरुआत में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का अभिवादन किया, जिसके बाद बाइडेन ने जवाब हुए रूसी राष्ट्रपति से कहा कि आपको दोबारा देखकर अच्छा लगा.
शुरुआती बातचीत में बाइडेन ने पुतिन से कहा, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि हम जी-20 की बैठक में हम दूसरे से मिल नहीं पाए. उम्मीद है कि अगली बार हम आमने-सामने से मिलेंगे.'' बताया जा रहा है कि बातचीत की शुरुआत में कनेक्शन में भी कुछ समस्या आ रही थी. जिसे बाद में ठीक कर लिया गया.
यह बैठक ऐसे वक्त में हो रही है, जब रूस के यूक्रेन पर हमले की आशंका जताई है. बाइडेन प्रशासन ने हाल ही में रूस के यूक्रेन पर संभावित हमले की आशंका को जताते हुए कई तरह के प्रतिबंध की चेतावनी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)