Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बाइडेन शपथ ग्रहण के जश्न का आगाज, भारत की कोलम रंगोली को मिली जगह

बाइडेन शपथ ग्रहण के जश्न का आगाज, भारत की कोलम रंगोली को मिली जगह

ये कार्यक्रम 16 जनवरी की शाम हुआ था

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
जो बाइडेन-कमला हैरिस के ऑनलाइन कार्यक्रम का हिस्सा था ‘कोलम’ आर्ट
i
जो बाइडेन-कमला हैरिस के ऑनलाइन कार्यक्रम का हिस्सा था ‘कोलम’ आर्ट
(फोटो: PTI)

advertisement

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) के शपथ ग्रहण समारोह का जश्न शुरू करने के लिए हुए एक ऑनलाइन कार्यक्रम में भारत के रंग भी नजर आए. इस कार्यक्रम में तमिलनाडु की मशहूर रंगोली, ‘कोलम’ को भी शामिल किया गया. बता दें कि वाइस प्रेसिडेंट-इलेक्ट कमला हैरिस की जड़ें भारत के तमिलनाडु से जुड़ी हैं. उनकी मां श्यामला गोपालन का जन्म तमिलनाडु में हुआ था.

अमेरिका के सैकड़ों कलाकारों, नागरिकों और छात्रों ने एक साथ मिलकर इस ऐतिहासिक इवेंट को यादगार बनाने के लिए कोलम बनाया. इस पहल का नेतृत्व अमेरिका के मैरिलैंड की आर्टिस्ट, शांति चंद्रशेखर ने किया.

ये कार्यक्रम 16 जनवरी की शाम 7 बजे (ईस्टर्न टाइम) हुआ था. इसी के साथ बाइडेन-हैरिस शपथ ग्रहण समारोह के जश्न की शुरुआत हो गई है.

कोलम रंगोली का एक फॉर्म है, जो दक्षिण भारत के राज्यों में काफी पॉपुलर है. घर में स्वास्थ्य और समृद्धि की मनोकामना के साथ घर के बाहर जमीन पर कोलम बनाया जाता है.

आर्ट को क्यूरेट करने वालीं चंद्रशेखर ने कहा कि कोलम एकता की भावना को दिखाने के लिए बनाया गया था. उन्होंने कहा, “कई लोगों का मानना है कि कोलम सकारात्मक ऊर्जा और नई शुरुआत का प्रतीक हैं.” चंद्रशेखर ने बताया कि हर उम्र के लोग अपने-अपने घरों से इस आर्ट को बनाने के लिए साथ आए.

जो बाइडेन-कमला हैरिस के ऑनलाइन कार्यक्रम का हिस्सा था ‘कोलम’ आर्ट(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वॉशिंगटन डीसी के करीब 10 पब्लिक स्कूलों के बच्चों ने इस कोलम आर्टवर्क में हिस्सा लिया. डीसी पब्लिक स्कूलों की डायरेक्टर मैरी लैम्बर्ट ने इस मौके पर कहा, “इस प्रोजेक्ट ने हमारे स्टूडेंट्स को एक दूसरी संस्कृति और आर्ट बनाने के लिए जरूरी मैथ स्किल्स सीखने का मौका दिया. साथ ही, विजुअल्स आर्ट्स के माध्यम से अपनी पहचान व्यक्त करने और देश के दूसरे लोगों के साथ एकजुट होने का मौका भी मिला.”

डेमोक्रेटिक पार्टी के फंड शेखर नरसिमहन ने इस मौके पर कहा, “अमेरिका में बढ़ती विविधता के साथ, ये आर्टवर्क हमें याद दिलाता है कि हम अमेरिकियों को क्या चीज बांधकर रखती है.”

जो बाइडेन और कमला हैरिस 20 जनवरी को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति, और उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. हैरिस ने उपराष्ट्रपति का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है. वो अमेरिका में उपराष्ट्रपति बनने वालीं पहली महिला, पहली अश्वेत महिला और पहली अमेरिका-एशियाई महिला हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Jan 2021,04:11 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT