advertisement
अमेरिका के अगले राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) के शपथ ग्रहण समारोह का जश्न शुरू करने के लिए हुए एक ऑनलाइन कार्यक्रम में भारत के रंग भी नजर आए. इस कार्यक्रम में तमिलनाडु की मशहूर रंगोली, ‘कोलम’ को भी शामिल किया गया. बता दें कि वाइस प्रेसिडेंट-इलेक्ट कमला हैरिस की जड़ें भारत के तमिलनाडु से जुड़ी हैं. उनकी मां श्यामला गोपालन का जन्म तमिलनाडु में हुआ था.
अमेरिका के सैकड़ों कलाकारों, नागरिकों और छात्रों ने एक साथ मिलकर इस ऐतिहासिक इवेंट को यादगार बनाने के लिए कोलम बनाया. इस पहल का नेतृत्व अमेरिका के मैरिलैंड की आर्टिस्ट, शांति चंद्रशेखर ने किया.
ये कार्यक्रम 16 जनवरी की शाम 7 बजे (ईस्टर्न टाइम) हुआ था. इसी के साथ बाइडेन-हैरिस शपथ ग्रहण समारोह के जश्न की शुरुआत हो गई है.
आर्ट को क्यूरेट करने वालीं चंद्रशेखर ने कहा कि कोलम एकता की भावना को दिखाने के लिए बनाया गया था. उन्होंने कहा, “कई लोगों का मानना है कि कोलम सकारात्मक ऊर्जा और नई शुरुआत का प्रतीक हैं.” चंद्रशेखर ने बताया कि हर उम्र के लोग अपने-अपने घरों से इस आर्ट को बनाने के लिए साथ आए.
वॉशिंगटन डीसी के करीब 10 पब्लिक स्कूलों के बच्चों ने इस कोलम आर्टवर्क में हिस्सा लिया. डीसी पब्लिक स्कूलों की डायरेक्टर मैरी लैम्बर्ट ने इस मौके पर कहा, “इस प्रोजेक्ट ने हमारे स्टूडेंट्स को एक दूसरी संस्कृति और आर्ट बनाने के लिए जरूरी मैथ स्किल्स सीखने का मौका दिया. साथ ही, विजुअल्स आर्ट्स के माध्यम से अपनी पहचान व्यक्त करने और देश के दूसरे लोगों के साथ एकजुट होने का मौका भी मिला.”
जो बाइडेन और कमला हैरिस 20 जनवरी को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति, और उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. हैरिस ने उपराष्ट्रपति का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है. वो अमेरिका में उपराष्ट्रपति बनने वालीं पहली महिला, पहली अश्वेत महिला और पहली अमेरिका-एशियाई महिला हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)