Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बाइडेन ने रद्द किया ग्रीन कार्ड आवेदकों पर ट्रंप का बैन

बाइडेन ने रद्द किया ग्रीन कार्ड आवेदकों पर ट्रंप का बैन

बाइडेन ने ट्रंप की कई कड़ी इमीग्रेशन पॉलिसी को पलटने का वादा किया था.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन
i
डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप के उस बैन को रद्द कर दिया, जिसने बहुत से ग्रीन कार्ड आवेदकों को अमेरिका में आने से रोक दिया था.

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले साल यह कहते हुए प्रतिबंध जारी किया था कि कोरोना वायरस महामारी के चलते भारी बेरोजगारी के बीच अमेरिकी कर्मचारियों के हितों को बचाना जरूरी है. बाइडेन ने इस बैन को रद्द करते हुए कहा है कि इसने अमेरिका में परिवारों को फिर से मिलने से रोका और अमेरिकी व्यवसायों को नुकसान पहुंचाया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
डेमोक्रेटिक नेता बाइडेन ने ट्रंप की कई कड़ी इमीग्रेशन पॉलिसी को पलटने का वादा किया था. इमीग्रेंट एडवोकेट्स ने वीजा प्रतिबंध को हटाने के लिए हाल के हफ्तों में उन पर दबाव डाला था, जो 31 मार्च को खत्म होने जा रहा था.

बता दें कि अप्रैल में ट्रंप ने उन ग्रीन कार्डों पर रोक लगा दी थी जो मुख्य रूप से अमेरिका में पहले से रह रहे लोगों के परिजनों के लिए जारी किए गए थे.

ट्रंप ने जून में एच-1बी वीजा, एच-2बी वीजा, जे-1 वीजा और एल-1 वीजा पर भी रोक लगा दी थी और कहा था कि इन कदमों से महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था में अमेरिकी लोगों की नौकरियां बचाई जा सकेंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT