advertisement
अमेरिका को जो बाइडेन (Joe Biden) के रूप में 46वां राष्ट्रपति मिल गया है. ट्रंप का दौर खत्म कर अब बाइडेन अमेरिका की सत्ता संभालेंगे. दुनियाभर से उनको बधाई मिल रही है. पीएम मोदी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत भारत के कई नेताओं ने भी उन्हें बधाई दी है.
पीएम मोदी ने बाइडेन को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालने की बधाई देते हुए लिखा है, "अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालने पर जो बाइडन को शुभकामनाएं, भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने को उत्सुक हूं."
मोदी ने एक और ट्वीट में कहा, "भारत और अमेरिका की साझेदारी, साझा मूल्यों पर आधारित है. बाइडेन के साथ कार्य करके भारत और अमेरिका की साझेदारी को नई ऊंचाई देने के लिए संकल्पित हूं."
राहुल गांधी ने बाइडेन-हैरिस को बधाई देते हुए लिखा है, अमेरिका के लोकतंत्र में नए चैप्टर के लिए बधाई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)