Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रंप को बड़ा झटका, बड़े रिपब्लिकन नेता पाला बदलकर बाइडेन खेमे में

ट्रंप को बड़ा झटका, बड़े रिपब्लिकन नेता पाला बदलकर बाइडेन खेमे में

अपनी पूरी जिंदगी डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी में रहे बड़े नेता जॉन आर कासिच ने पाला बदला

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका
i
डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका
(फोटो: AP)

advertisement

चुनाव से ऐन पहले ट्रंप को बड़ा झटका. अपनी पूरी जिंदगी डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी में रहे बड़े नेता जॉन आर कासिच ने पाला बदल कर डेमोक्रेटिक जो बाइडेन को सपोर्ट कर दिया है.

न्यूयॉर्क टाइम के मुताबिक अमेरिका के समय के मुताबिक सोमवार रात को कासिच डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन को संबोधित करेंगे और फिर राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन को वोट भी करेंगे. सीनेटर और ओहाइयो के गवर्नर रह चुके कासिच 2016 में ट्रंप के खिलाफ राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए लड़े थे. रिपब्लिकन कासिच पाला बदलने वाले अब तक सबसे बड़े रिपब्लिकन नेता हैं. कासिच का कहना है कि वो अब भी रिपब्लिकन हैं लेकिन देश को बर्बाद होते और नहीं देख सकते. कासिच कहते हैं-

‘’उम्मीद थी कि ट्रंप बदलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इस वक्त हमारे देश की आत्मा को कुचला जा रहा है और मैं इसी से परेशान हूं’
कसिच

पिछले चार साल से कसिच लगातार ट्रंप का विरोध कर रहे हैं. कसिच कहते हैं कि उनके मन में ट्रंप के लिए व्यक्तिगत तौर पर कोई नफरत नहीं है, लेकिन जो हो रहा है उसे जारी रहने दिया गया तो देश कभी उबर नहीं पाएगा. कसिच का कहना है कि बाइडेन के साथ अब भी कई मुद्दों पर उनकी असहमति है लेकिन व्यक्तिगत मतभेदों से ऊपर है राष्ट्र संकट.

ट्रंप कैंपेन के प्रवक्ता टिम मॉर्टग ने कहा है कि कसिच के पाला बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ता और वो डेमोक्रेट्स के बीच एकदम फिट हो जाएंगे.

हालांकि सारे डेमोक्रेट्स कसिच के लिए बाहें फैला कर नहीं खड़े हैं. एक सर्वे के मुताबिक सिर्फ 38 परसेंट डेमोक्रेट्स ही उन्हें पसंद करते हैं. इन लोगों का कहना है कि बाइडेन को डेमोक्रेट वोटरों को लुभाने में ऊर्जा लगानी चाहिए ना कि रिपब्लिकन लॉबी के लोगों को शोकेस करने में. हालांकि बाइडेन का मानना है कि ट्रंप को हटाने की मुहिम में जो भी साथ दे, उसे साथ लेना चाहिए और इसमें किसी को टेस्ट लेकर एंट्री देना खुद को नुकसान पहुंचाना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Aug 2020,11:04 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT