Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM मोदी की अमेरिका में कमला हैरिस से होगी मुलाकात, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

PM मोदी की अमेरिका में कमला हैरिस से होगी मुलाकात, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

पीएम मोदी अपनी यात्रा में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ पहली द्विपक्षीय बैठक करेंगे

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगी कमला हैरिस</p></div>
i

नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगी कमला हैरिस

(फोटो- द क्विंट)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं इस दौरान उनकी मुलाकात अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी होगी. दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए गुरुवार को व्हाइट हाउस में मीटिंग होगी.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक यह बैठक 3 जून को COVID प्रतिक्रिया को संबोधित करने वाली उनकी टेलीफोन पर बातचीत पर आधारित होगी. वे लोकतंत्र, मानवाधिकार, जलवायु और वैश्विक स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा करने की योजना बना रहे हैं.

व्हाइट हाउस के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि गुरुवार को उपराष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी, ताकि अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत किया जा सके.

अधिकारी के मुताबिक जैसा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के समक्ष अपना पहला भाषण दिया. सुश्री हैरिस ने हमारे गठबंधनों के पुनर्निर्माण और अमेरिका के वैश्विक नेतृत्व को बहाल करने के लिए बाइडेन-हैरिस प्रशासन के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए अपना काम जारी रखने की योजना बनायी है.

उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा आयोजित बहुराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में COVID-19 महामारी की प्रतिक्रिया पर एक सत्र का नेतृत्व करेंगी और दुनिया भर के नेताओं के साथ चार द्विपक्षीय बैठकें करेंगी. इसके बाद सुश्री कमला हैरिस इंग्लैण्ड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से भी मिलने वाली हैं.
अधिकारी, व्हाइट हाउस

अधिकारी ने कहा कि वह भू-राजनीतिक खतरों, वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों और जलवायु परिवर्तन सहित मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला को संबोधित करने के लिए यूनाइटेड किंगडम के साथ सहयोग बढ़ाने के बाइडेन प्रशासन के लक्ष्य की भी पुष्टि करेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कमला हैरिस बुधवार को जाम्बिया के राष्ट्रपति Hakainde Hichilema से और गुरुवार को घाना के राष्ट्रपति Nana Akufo-Addo के साथ मुलाकात करेंगी.

इन बैठकों का उद्देश्य अफ्रीका में साझेदारी को गहरा करना और हमारे देशों के बीच सुशासन, साझा समृद्धि और सुरक्षा को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि सुश्री हैरिस लोकतांत्रिक संस्थानों, वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा, सार्वभौमिक अधिकारों को बनाए रखने के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित करेंगी, समान आर्थिक विकास, और विस्तारित व्यापार जो अमेरिका और अफ्रीका दोनों को लाभान्वित करता है.
अधिकारी, व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा इस सप्ताह उपराष्ट्रपति का कार्यक्रम राष्ट्रपति के विश्वसनीय भागीदार के रूप में उनकी भूमिका को दर्शाता है और प्रशासन के वैश्विक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए उनके काम पर आधारित है.

पदभार ग्रहण करने के बाद से उन्होंने वैश्विक स्वास्थ्य और जलवायु परिवर्तन से लेकर साइबर खतरों तक के मुद्दों पर अमेरिकी हितों को बढ़ावा देने के लिए तीस से अधिक वैश्विक नेताओं से मुलाकात की है या उनसे बात की है.

अधिकारी ने कहा कि हैरिस ने समय के खतरों का बेहतर सामूहिक रूप से जवाब देने के लिए हमारे लोकतंत्रों को मजबूत करने की तत्काल आवश्यकता पर वैश्विक मंच को संबोधित किया है. पिछले महीने उन्होंने अमेरिकी साझेदारी को रेखांकित करने और क्षेत्र में देश के रणनीतिक और आर्थिक हितों को आगे बढ़ाने के लिए सिंगापुर और वियतनाम की यात्रा की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT