advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN general assembly) की बैठक को संबोधित करते हुए जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा कि अफगानिस्तान में अपने युद्ध को समाप्त करके, अमेरिका "अथक युद्ध" को "अथक डिप्लोमेसी " के साथ बदल कर रहा है.
राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा “आज हम आतंकवाद के खतरे का सामना कर रहे हैं. हमने अफगानिस्तान में 20 साल के संघर्ष को समाप्त कर दिया है और जैसे ही हम इस युद्ध को बंद कर रहे हैं, हम डिप्लोमेसी के दरवाजे खोल रहे हैं”
कोविड -19
राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने भाषण में कहा कि "बम और गोलियां कोविड -19 या इसके भविष्य के वेरिएंट्स से हमारा बचाव नहीं कर सकती"
उन्होंने आगे कहा कि “बड़ी पीड़ा और असाधारण संभावनाओं के इस समय में हमने बहुत कुछ खोया है..., हर देश के 45 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है. हर मौत दिल तोड़ने वाली है, लेकिन हमारा दुख आम मानवता और एक साथ कार्य करने की याद दिलाता है”
शीत युद्ध
चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच बाइडेन ने कहा, "हम एक नए शीत युद्ध की मांग नहीं कर रहे हैं, जहां दुनिया विभाजित हो...अमेरिका शांतिपूर्ण प्रस्तावों को मानने वाले किसी भी देश के साथ काम करने के लिए तैयार है.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)