Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UNGA में बोले जो बाइडेन- "युद्ध को बंद कर खोल रहे डिप्लोमेसी के दरवाजे"

UNGA में बोले जो बाइडेन- "युद्ध को बंद कर खोल रहे डिप्लोमेसी के दरवाजे"

"बम और गोलियां कोविड -19 या इसके भविष्य के वेरिएंट्स से हमारा बचाव नहीं कर सकती"- Joe Biden

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>76th UNGA :&nbsp;अमेरिकी राष्ट्रपति&nbsp;बाइडेन</p></div>
i

76th UNGA : अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन

(फोटो- UN)

advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN general assembly) की बैठक को संबोधित करते हुए जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा कि अफगानिस्तान में अपने युद्ध को समाप्त करके, अमेरिका "अथक युद्ध" को "अथक डिप्लोमेसी " के साथ बदल कर रहा है.

राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा “आज हम आतंकवाद के खतरे का सामना कर रहे हैं. हमने अफगानिस्तान में 20 साल के संघर्ष को समाप्त कर दिया है और जैसे ही हम इस युद्ध को बंद कर रहे हैं, हम डिप्लोमेसी के दरवाजे खोल रहे हैं”

"हम आतंकवाद के कड़वे दंश को जानते हैं. पिछले महीने काबुल एयरपोर्ट पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले में हमने 13 अमेरिकी हीरो और कई अफगान नागरिकों को खो दिया. जो लोग हमारे खिलाफ आतंकी कार्य करते हैं, वे अमेरिका को एक मजबूत दुश्मन पाएंगे”
राष्ट्रपति बाइडेन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोविड -19 से लेकर शीत युद्ध की चर्चा 

कोविड -19

राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने भाषण में कहा कि "बम और गोलियां कोविड -19 या इसके भविष्य के वेरिएंट्स से हमारा बचाव नहीं कर सकती"

“इस महामारी से लड़ने के लिए हमें विज्ञान और राजनीतिक इच्छाशक्ति के साथ एक साथ कार्य करने की आवश्यकता है. हमें जितनी जल्दी हो सके वैक्सीन लेने और जीवन बचाने के लिए ऑक्सीजन तक पहुंच का विस्तार करने के लिए अभी कार्य करने की आवश्यकता है."
राष्ट्रपति बाइडेन

उन्होंने आगे कहा कि “बड़ी पीड़ा और असाधारण संभावनाओं के इस समय में हमने बहुत कुछ खोया है..., हर देश के 45 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है. हर मौत दिल तोड़ने वाली है, लेकिन हमारा दुख आम मानवता और एक साथ कार्य करने की याद दिलाता है”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने भूख मिटाने के लिए 10 अरब डॉलर के योगदान का वादा किया.

शीत युद्ध

चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच बाइडेन ने कहा, "हम एक नए शीत युद्ध की मांग नहीं कर रहे हैं, जहां दुनिया विभाजित हो...अमेरिका शांतिपूर्ण प्रस्तावों को मानने वाले किसी भी देश के साथ काम करने के लिए तैयार है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT