advertisement
अमेरिका के इलेक्टेड प्रेसिडेंट जो बाइडेन के बाद अब वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस ने भी लाइव टीवी पर कोरोना वैक्सीन का शॉट लिया है. दुनियाभर के देशों की तरह अमेरिका में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की अफवाहे हैं. लोगों में वैक्सीन को लेकर विश्वास पैदा हो, इसीलिए पहले बाइडेन और अब कमला हैरिस ने लाइव वैक्सीन लगवाई है. बता दें कि अगले कुछ ही हफ्तों में अमेरिका के लोगों को वैक्सीन मिलनी शुरू हो जाएगी.
कमला हैरिस को भी मॉर्डर्ना की वैक्सीन का शॉट दिया गया है. बाइडेन के बाद हैरिस दूसरी सबसे बड़ी नेता हैं, जिन्होंने इस कैंपेन में हिस्सा लिया है.
इससे पहले जब बाइडेन ने लाइव टीवी पर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी तो उन्होंने ट्विटर पर इसका जिक्र करते हुए कहा था कि, मुझे आज कोरोना वैक्सीन मिली है. इस पर बिना रुके काम करने वाले साइंटिस्ट्स और रिसर्चर्स का शुक्रिया. हम आपके आभारी हैं. बाइडेन ने अमेरिका के लोगों से अपील की थी कि वो वैक्सीन को लेकर घबराएं नहीं. उन्होंने कहा था कि जब वैक्सीन आएगी तो सभी लोग इसे लगवाएं.
अमेरिका में कई और बड़ी हस्तियों ने ऐलान किया है कि वो लाइव टीवी पर कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लेंगे. ऐसा करने से तमाम अमेरिकी लोगों में वैक्सीन को लेकर विश्वास पैदा हो रहा है और लोगों के मन में जो डर है वो भी खत्म किया जा रहा है. लोगों के मन में वैक्सीन के साइट इफेक्ट्स को लेकर कई तरह के वहम हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined