Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका:जानेमाने टॉक शो होस्ट लैरी किंग का 87 साल की उम्र में निधन

अमेरिका:जानेमाने टॉक शो होस्ट लैरी किंग का 87 साल की उम्र में निधन

किंग कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ चुके थे, उनको कई बार दिल के दौरे भी पड़े थे

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
लैरी किंग का  87 साल की उम्र में निधन
i
लैरी किंग का 87 साल की उम्र में निधन
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

अमेरिका के जानेमाने टीवी और रेडियो इंटरव्यूअर लैरी किंग का शनिवार को 87 साल की उम्र में निधन हो गया. सीएनएन ने बताया है कि किंग ने 25 सालों से ज्यादा वक्त तक इस चैनल पर "लैरी किंग लाइव" शो को होस्ट किया था.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, किंग ने जेराल्ड फोर्ड से लेकर बराक ओबामा तक हर राष्ट्रपति का इंटरव्यू लिया था. इसके अलावा उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और लेडी गागा समेत कई मशहूर हस्तियों, एथलीटों और बाकी लोगों के इंटरव्यू लिए थे.

किंग के वेरिफाइड फेसबुक अकाउंट पर शनिवार को उनके निधन के बारे में एक बयान पोस्ट किया गया है, जिसमें कहा गया है, ''गहरे दुख के साथ, ओरा मीडिया अपने सह-संस्थापक, होस्ट और दोस्त लैरी किंग के निधन की घोषणा करता है, जिनकी आज सुबह 87 साल की उम्र में लॉस एंजिल्स स्थित सीडर-सिनाई मेडिकल सेंटर में मौत हो गई. 63 सालों तक रेडियो, टेलीविजन और डिजिटल मीडिया के प्लेटफार्मों पर, लैरी के कई हजारों इंटरव्यू, पुरस्कार, और वैश्विक प्रशंसा एक प्रसारक के रूप में उनकी अद्वितीय और स्थायी प्रतिभा के लिए एक साक्षी के रूप में खड़े हैं.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बयान में किंग की मौत की वजह नहीं बताई गई है. हालांकि, सीएनएन ने उनके परिवार के करीबी सूत्र के हवाले से बताया है कि उनको जनवरी की शुरुआत में COVID-19 के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

किंग कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ चुके थे, उनको कई बार दिल के दौरे भी पड़े थे. 1987 में, उनकी क्विंटपल बायपास सर्जरी हुई थी, जिससे उन्हें ऐसे लोगों की मदद के लिए लैरी किंग कार्डिऐक फाउंडेशन स्थापित करने की प्रेरणा मिली, जिनके पास बीमा नहीं होता.

किंग ने 2017 में खुलासा किया था कि उन्हें फेफड़ों के कैंसर का पता चला था और उन्होंने इसके इलाज के लिए सफल सर्जरी भी कराई थी. यूएसए पोस्ट के मुताबिक, किंग ने 7 महिलाओं से 8 बार शादी की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Jan 2021,08:33 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT