Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP में लॉटरी,सट्टाबाजी की वापसी पर बवाल, कांग्रेस कर रही विरोध

MP में लॉटरी,सट्टाबाजी की वापसी पर बवाल, कांग्रेस कर रही विरोध

लॉटरी, सट्टा वैध करने पर प्रज्ञा -इससे समाज का भला होगा

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मध्यप्रदेश में कांग्रेस कर रही है शिवराज के फैसले का विरोध</p></div>
i

मध्यप्रदेश में कांग्रेस कर रही है शिवराज के फैसले का विरोध

क्विंट 

advertisement

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीजेपी सरकार के लॉटरी (Lottery)और सट्टा बाजी (gambling) को वैध करार दिए जाने के बाद से बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर है. इस बार नैतिकता और अनैतिकता की लड़ाई देखने को मिल रही है.

इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार केंद्रीय कानूनों के तहत लॉटरी और सट्टा बाजी को मंजूरी देने के लिए 23 अगस्त को एक नोटिफिकेशन ले करके आई थी. इसके बाद कांग्रेस ने मध्यप्रदेश सरकार पर अनैतिक कार्य करने का आरोप लगया. इसी कड़ी में अब ताजा बयान बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने दिया, जिसके बाद नया बवाल खड़ा हो गया है.

प्रज्ञा ठाकुर ने किया समर्थन

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने मध्यप्रदेश में लॉटरी वापसी को अपना समर्थन दिया और कहा कि लॉटरियां कई प्रकार की है. इस योजना का बस नाम लॉटरी है, जिससे समाज का भला होगा. इससे लोग पैसा कमा पाएंगे और समाज में अच्छे से रह पाएंगे. यह हमेशा किया जाना चाहिए. अगर सरकार समाज और लोगों के भलाई के लिए कोई योजना लेकर आ रही है तो मेरा समर्थन रहेगा.

प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कांग्रेस हमलावर

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना को और प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कटाक्ष किया है पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने कहा कि "प्रज्ञा ठाकुर कह रही हैं कि वह इस फैसले के साथ है यह किस तरह का पब्लिक रिप्रेजेंटेटिव है उन्हें यह भी नहीं पता है कि वो क्या बोल रही हैं."

नरेंद्र सलूजा के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने भी मध्य प्रदेश सरकार और प्रज्ञा ठाकुर पर जमकर हमला बोला और कहा कि

"संघ प्रचारक सुनील जोशी हत्याकांड में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित तकनीकी कारणों से बड़ी किंतु मालेगांव ब्लास्ट में आज भी आरोपित भगवाधारी सांसद प्रज्ञा ठाकुर राज्य में सट्टे बाजी को सामाजिक व धन उपार्जन का कारक बता उसकी वकालत कर रही हैं. वेश्यावृत्ति भी वैध करवा दीजिए राजस्व मिलेगा."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्वीट के बाद केके मिश्रा ने एक बयान भी जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में चारों तरफ माफिया राज है जो जनता को झकझोर रहे हैं और उस दौर में मध्य प्रदेश सरकार सकते और जुए पर लाइसेंस देने के लिए नोटिफिकेशन लाई है यह शर्मनाक है

उन्होंने आगे कहा कि सबसे अधिक विडंबना इस बात की है कि भगवा पहनने वाली हत्या की आरोपी होने के बावजूद खुद नैतिकता संस्कृति और संस्कारों की दुहाई देती हैं वह सरकार के इस और माननीय कदम का स्वागत कर रही हैं और रेवेन्यू बढ़ाने की दुहाई दे रही हैं उन्हें शर्म आनी चाहिए.

केके मिश्रा ने इस पर आगे बोला कि मैं आपसे प्रार्थना करना चाहूंगा कि समाज के वर्तमान गरीब महिलाएं अपने पेट की खातिर अनैतिक कामों में लगी है आपकी सरकार से उनके लिए भी लाइसेंस दिलवा दीजिए ताकि सरकार का रेवेन्यू बड़े और उनका भी पेट चले.

क्या है ये नया कानून ?

मध्य प्रदेश सरकार अब राज्य में जुआ और लॉटरी चलाने की अनुमति दे सकेगी. इसके लिए सरकार की ओर से 23 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यह नोटिफिकेशन केंद्र सरकार के उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम-2019 के तहत जारी किया गया है.

अपने नए नियमों के अनुसार, राज्य सरकार दो मामलों में, किसी भी प्रोडक्ट की बिक्री, प्रयोग या आपूर्ति के लिए या किसी व्यापारिक हित को बढ़ावा देने के लिए अनुचित व्यापार के दायरे में भी छूट दे सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Sep 2021,02:21 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT