advertisement
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने अपने भाई, गोटाबाया राजपक्षे की राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद संसदीय चुनाव समय से पूर्व कराने की मांग की है. उन्होंने जोर देकर कहा कि एक पार्टी का राष्ट्रपति और मंत्रिमंडल होने से शासन में सुधार आएगा.
डेली फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, सोमवार को अपने 74वें जन्मदिन पर आयोजित एक धार्मिक समारोह के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए, संसद में विपक्ष के नेता ने कहा कि यह एक ऐसी सरकार के लिए अधिक प्रभावी होगा, जहां राष्ट्रपति और मंत्रिमंडल भविष्य में एक ही पार्टी से होंगे.
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा
गोटाबाया राजपक्षे 16 नवंबर का चुनाव जीतने के बाद श्रीलंका के नए राष्ट्रपति चुने गए.
इनपुट:IANS
यह भी पढ़ें: इलेक्टोरल बॉन्ड के लिए RBI ने किया था इंकार,क्यों नहीं मानी सरकार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)