Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जापान में एक शख्स ने कुत्ते जैसा दिखने के लिए खर्च किए 12 लाख रुपये

जापान में एक शख्स ने कुत्ते जैसा दिखने के लिए खर्च किए 12 लाख रुपये

man becomes dog in japan : तोको नाम के इस जापानी शख्स ने लोगों को अपना रूप दिखाकर हैरान कर दिया

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>इसे पहनने के बाद उसे कोई भी इंसान नहीं समझता.</p></div>
i

इसे पहनने के बाद उसे कोई भी इंसान नहीं समझता.

Photo-Toko/Twitter

advertisement

इंसान के पास जब ज्यादा पैसा होता है तो वह कई बार कुछ अलग चीजें कर बैठता है. ऐसा ही एक मामला जापान से सामने आया है जहां एक युवक ने कुत्ता बनने के लिए लाखों रूपये खर्च कर दिए हैं. खबर है कि इस इंसान का कुत्ता बनना एक सपना था. तोको नाम के इस जापानी शख्स खुद अपने ट्विटर पर कुत्ता बनने के बाद तस्वीरें शेयर की हैं. ऐसे में इस युवक ने अपना रूप बदलने के लिए स्पेशल इफेक्ट्स वर्कशॉप Zeppet से संपर्क किया और अपने लिए एक अल्ट्रा रियलिस्टिक डॉग कॉस्ट्यूम बनवाया. इसे पहनने के बाद उसे कोई भी इंसान नहीं समझता.

12 लाख में बनी है ये कुत्ते वाली ड्रेस

तोको नाम के इस शख्स की अजीबोगरीब इच्छा को पूरा करने के लिए Zeppet ने उससे अच्छी-खासी रकम मांगी. तोको ने उन्हें कुल 2 मिलियन येन यानि भारतीय मुद्रा 12 लाख रुपये फीस के तौर पर दिए और अपने लिए बिलकुल कुत्ते की तरह दिखने वाला ओरिजनल डॉग कॉस्ट्यूम बनवाया. ये कॉस्ट्यूम इतना जबरदस्त है कि तोको इसे जब पहन लेता है तो बिल्कुल इंसान नहीं लगता. कंपनी का कहना है कि उन्हें ये कॉस्ट्यूम बनाने में बहुत मेहनत लगी, क्योंकि इंसान और कुत्तों में काफी अंतर होता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऐसा करने की युवक ने बताई वजह

तोको नाम के इस युवक ने बताया की वह बचपन से ऐसा करना चाहता था. तोको ने बताया कि वह बचपन से जानवरों की जिंदगी जीना चाहता था और उसे कुत्तों से खासा प्यार था. ऐसे में कुत्ते जैसे दिखने के लिए उसने स्पेशल इफेक्ट्स वर्कशॉप Zeppet से संपर्क किया और कॉस्ट्यूम बनवाई

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT