Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मशहूर फुटबॉलर माराडोना पर रेप का आरोप, महिला बोली- 16 साल की उम्र में छीना बचपन

मशहूर फुटबॉलर माराडोना पर रेप का आरोप, महिला बोली- 16 साल की उम्र में छीना बचपन

माराडोना का एक साल पहले 25 नवंबर, 2020 को निधन हो गया था

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>डिएगो माराडोना </p></div>
i

डिएगो माराडोना

(फोटो: PTI)

advertisement

क्यूबा की महिला ने अर्जेंटीना के पूर्व फुटबॉल कप्तान डिएगो माराडोना (Diego Maradona) पर दो दशक पहले किशोरी के रूप में उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया है. माविस अल्वारेज(Mavis alvarez) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अर्जेंटीना की खिलाड़ी ने 16 साल की उम्र में उसके साथ रेप किया और "उसका बचपन चुरा लिया." अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉलर रहे माराडोना का 60 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट के कारण पिछले साल निधन हो गया था.

मैंने एक लड़की होना बंद कर दिया -अल्वारेज

अल्वारेज ने कहा कि, वो यात्रा से कुछ समय पहले फुटबॉल स्टार से पहली बार मिलीं जब वो नशीली दवाओं की लत के इलाज के लिए क्यूबा में थे. ब्यूनस आयर्स में प्रेस कॉन्फ्रेंस में, अल्वारेज ने कहा कि माराडोना ने हवाना में क्लिनिक में उसके साथ बलात्कार किया था, जहां वो रह रहा था, जबकि उसकी मां अगले कमरे में थी.

अल्वारेज ने कहा, “उसने मेरा मुंह दबा लिया, उसने मेरा बलात्कार किया, मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहती. मेरी सारी मासूमियत मुझसे चुरा ली गई. ये कठिन है.”

उन्होंने आगे कहा मैंने एक लड़की होना बंद कर दिया, आप उन मासूम चीजों को जीना बंद कर देते हैं जिन्हें उस उम्र की लड़की को अनुभव करना पड़ता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अल्वारेज ने कहा कि उसने शिकायत दर्ज की थी.उसने कहा कि अर्जेंटीना में वापस आना कठिन था, जहां माराडोना कई लोगों के लिए हीरो बना हुआ है. उनके देश में रहना मुश्किल है, यह देखना कि वो हर जगह हैं, वो एक आदर्श हैं और साथ ही मुझे उनके बारे में जो कुछ भी याद है वो एक व्यक्ति के रूप में बदसूरत लगता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT