ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थानः बीजेपी विधायक प्रतापलाल गमेती के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज

एक महिला ने विधायक के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जयपुर (Jaipur) के अम्बामाता थाने में एक महिला ने उदयपुर की गोगुन्दा विधानसभा से  भाजपा विधायक प्रतापलाल गमेती के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.  पीड़िता का आरोप है वो नौकरी के लिए विधायक के पास पहुंची थी. आरोप है कि विधायक ने उसे शादी का झांसा देकर पिछले करीब 2 साल तक उसका यौन शोषण किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उदयपुर में विधायक के खिलाफ केस दर्ज

हाल ही में वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव के बाद विधायक ने महिला से कन्नी काटनी शुरू कर दी. इससे परेशान होकर उसने कानून रास्ता अपनाया है. 38 वर्षीय पीड़िता ने एसपी ऑफिस में लिखित शिकायत दी है. इसके बाद बुधवार शाम को  उदयपुर के अम्बामाता थाने में विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. 

विधायक के खिलाफ मामला होने के कारण जांच सीआईडी-सीबी को दी गई है. एएसपी अंजना सुखवाल इस केस की जांच कर रही हैं. पीड़िता ने अपने घर में विधायक के  मौजूदगी की फोटो अभी उपलब्ध कराए  हैं

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले वह को रोजगार की जरूरत होने पर वह गोगुन्दा विधायक प्रतापलाल से फतहपुरा स्थित नवरत्न कॉम्पलेक्स में संपर्क आई.

प्रतापलाल ने उसे रोजगार देने का झांसा दिया. पहले उन्होंने मेलजोल बढ़ाया और शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद विधायक लगातार जान से मारने की धमकियां देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर करते रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीड़िता की मानें तो कुछ महीनों पहले उसने परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही तो विधायक प्रतापलाल ने शादी का झांसा देकर उसे रोक दिया. इसके बाद शादी करने के बहाने पीड़िता को जयपुर स्थित फ्लैट पर ले गया, वहां पर भी शारीरिक संबंध बनाएं, लेकिन शादी नहीं की. इसके बाद देबारी स्थित फार्म हाउस पर शादी के लिए बुलाया. इस दौरान दो खाली स्टॉम्प पर साइन भी करवा दिए.

पीड़िता ने बताया विधायक ने उसे वल्लभनगर उपचुनाव निकलने के बाद शादी करने की बात कही थी.  पीड़िता का आरोप है कि 14 अक्टूबर 2021 को उसे घर से अगवा करके कुछ भी बोलने पर जान से मारने की धमकी दी गई. इस पूरे घटनाक्रम में विधायक प्रतापलाल का पीए और ड्राइवर भी साथ रहे. मामले में विधायक से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×