advertisement
मशहूर टीवी पर्सनैलिटी ओपरा विनफ्रे के साथ प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल का इंटरव्यू टेलीकास्ट हो गया है. और जैसा की उम्मीद की जा रही थी, इंटरव्यू में भी दोनों ने शाही परिवार और ब्रिटिश मीडिया की नेगेटिव कवरेज से लेकर केट मिडिटल संग अफवाहों पर भी खुलासा किया. मेगन ने बताया कि कैसे राज घराने में शामिल होने के बाद वो काफी अकेली हो गई थीं. प्रिंस हैरी ने कहा कि उन्हें डर था कि इतिहास खुद को दोहराने न लगे.
मेगन ने खुलासा किया कि शाही परिवार से जुड़ने के बाद उनकी आजादी काफी कम हो गई थी. मेगन ने कहा कि रॉयल परिवार में जिंदगी काफी अकेली थी.
मेगन ने बताया कि एक वक्त ऐसा भी आया था जब वो पूरी तरह से टूट गई थीं. मेगन ने कहा कि वो जीना नहीं चाहती थीं और उन्हें सुसाइड के खयाल भी आए.
उन्होंने कहा, “मैं इंस्टीट्यूशन के पास गई और कहा कि मुझे मदद के लिए कहीं जाना है, और उन्होंने कहा कि मैं नहीं जा सकती.”
प्रिंस हैरी ने इंटरव्यू में बताया कि मेगन की बात सुनकर वो काफी परेशान हो गए थे. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं समझ आ रहा था कि मैं क्या करूं, मैं खुद काफी परेशान हो गया था, लेकिन मैं उनके साथ खड़ा रहना चाहता था.”
हैरी ने ओपरा विनफ्रे को बताया कि मदद के लिए वो हर जगह गए.
'इतिहास दोहराने' से हैरी का मतलब अपनी मां, प्रिंसेस डायना के संदर्भ में था. प्रिंसेस डायना की 1997 में पेरिस में एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. पैपराजी प्रिसेंस डायना का पीछा कर रहे थे जब उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ.
मेगन मार्कल ने कहा कि शादी और शाही परिवार से जुड़ने के बाद उन्हें चुप करा दिया गया.
मेगन ने कहा कि “परिवार के लोग इंस्टीट्यूशन चलाने वाले लोगों से अलग हैं.”
मेगन मार्कल ने इंटरव्यू में मीडिया में नेगेटिव कवरेज का जिक्र किया. प्रिंस हैरी के साथ शादी के बाद से लगातार मेगन ब्रिटिश मीडिया के निशाने पर हैं. सोशल मीडिया पर भी उन्हें ‘गोल्ड डिगर’ कहने से लेकर कई आपत्तिजनक बातें की गईं.
इंटरव्यू में ओपरा विनफ्रे ने एक किस्से का भी जिक्र किया. ओपरा ने कहा कि कैसे केट के प्रेगनेंसी के दौरान एवाकाडो खाने को 'मॉर्निंग सिकनेस से मदद' के तौर पर देखा गया, वहीं मेगन की प्रेगनेंसी के दौरान एवाकाडो को पानी की कमी जैसे मुद्दों से जोड़ा जाने लगा.
शाही राजघराने के प्रिंस एंड्रूयू. क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की तीसरी संतान प्रिंस एंड्रयू के फाइनेंसर और सेक्स ट्रैफिकर जेफरी एपस्टीन से संबंध थे. प्रिंस एंड्यू पर आरोप लगे थे कि उन्होंने एक नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती संबंध बनाए थे और एपस्टीन ने उनकी इसमें मदद की थी. एपस्टीन पर आरोप लगाने वाली महिला ने यह भी दावा किया था कि उन्हें तीन बार प्रिंस एंड्रयू के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया था.
मेगन ने खुलासा किया कि राज परिवार को उनके बेटे, आर्ची के रंग से भी परेशानी थी. मेगन ने कहा, “जब वो पैदा हुआ था तो उसका रंग कितना गहरा हो सकते है, इसे लेकर चिंताएं थीं.” मेगन ने बताया कि इसे लेकर परिवार ने हैरी से बात भी की थी, हालांकि उन्होंने सदस्यों का नाम लेने से इनकार कर दिया.
शाही परिवार से अलग होने के बाद मेगन मार्कल और प्रिंस हैरी को अपनी सिक्योरिटी भी छोड़नी पड़ी है. उनके बेटे आर्ची को राजघराने से सिक्योरिटी मिलने पर भी कई खबरें सामने आई थीं.
हैरी के राजघराना छोड़ने के बाद से अफवाहें आई थीं कि उनके और बड़े भाई विलियम्स के बीच दरार पड़ गई है. इंटरव्यू में हैरी ने इन अफवाहों पर तो सीधे कुछ नहीं कहा, लेकिन बोला कि “वक्त सब कुछ ठीक कर देता है.”
हैरी ने पिता चार्ल्स संग अपने रिश्ते पर कहा कि उनके परिवार से अलग होने की प्रक्रिया के दौरान, पिता ने उनका फोन पिक करना बंद कर दिया था. हालांकि, दोनों में अब बात होती है.
मेगन मार्कल और प्रिंस हैरी ने इंटरव्यू में अपने होने वाले बच्चे के सेक्स का भी खुलासा किया. दोनों ने बताया कि वो गर्मियों में एक बेटी के माता-पिता बनेंगे.
मेगन मार्कल ने केड मिडिलटन और उनको लेकर अफवाहों पर भी बात की. ऐसी खबरें आई थीं कि मेगन की शादी की तैयारियों के दौरान उन्होंने केट को रुलाया था. इस बात का जिक्र आने पर मेगन ने कहा, "उल्टा हुआ था, शादी से कुछ दिन पहले वो फ्लावर गर्ल की ड्रेस को लेकर परेशान थीं, ये देख मैं रो पड़ी. इससे मेरी भावनाएं काफी आहत हुई थीं.”
मेगन ने कहा कि वो डिटेल्स में जाना अच्छा नहीं होगा, क्योंकि उन्होंने (केट ने) माफी मांग ली थी.
इंटरव्यू में मेगन ने क्वीन को लेकर कहा, “वो हमेशा से मेरे साथ अच्छी रही हैं.” दोनों की पहली मुलाकात पर, क्वीन ने मेगन को पर्ल इयररिंग्स और एक मैचिंग नेकलेस भी दिया था.
ओपरा विनफ्रे को दिए इस इंटरव्यू में मेगन ने बताया कि उन्होंने शादी से पहले होने वाले पति प्रिंस हैरी को लेकर कभी ऑनलाइन जानकारी नहीं देखी. मेगन ने कहा कि ऐसा इसलिए भी था क्योंकि प्रिंस हैरी उन्हें लगभग सब कुछ बता रहे थे.
प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल ने शाही परिवार से अलग होने के लिए पिछले साल जनवरी में औपचारिक समझौते पर साइन किए थे. इसके बाद से वो शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्य नहीं रहे थे.
प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल ने 19 मई 2018 को शादी की थी. दोनों का एक बेटा,आर्ची भी है. राज घराने से अलग होने के बाद दोनों अमेरिका के कैलिफॉर्निया में अपने बेटे के साथ सेटल हो चुके हैं. मेगन जल्द ही दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)