Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Morocco Earthquake: भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या 2000 के पार, रेस्क्यू जारी

Morocco Earthquake: भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या 2000 के पार, रेस्क्यू जारी

Morocco Earthquake: देशभर में भूकंप से हुई इस तबाही के चलते अधिकारियों ने शनिवार को देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान सभी सार्वजनिक भवनों पर झंडे आधे झुके रहेंगे.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>मोरक्को में भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या 2000 के पार</p></div>
i

मोरक्को में भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या 2000 के पार

(फोटो: PTI)

advertisement

अफ्रीकी देश मोरक्को (Morocco Earthquake) में 8 सितंबर की देर रात भूकंप के तेज झटके की वजह से मरने वालो की संख्या 2,000 से ज्यादा हो चुकी है. 6.8 तीव्रता के भूकंप ने देश में भारी तबाही मचाई है. देश के आंतरिक मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम आंकड़े के अनुसार, मोरक्को में भूकंप से मरने वालों की संख्या 2,012 हो गई है जबकि इससे 2,059 से अधिक लोग घायल हैं. सैकड़ों मकान मलबे में दबे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.

भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र कौन-कौन से हैं?

अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, 8 सितंबर की देर रात मोरक्को के हाई एटलस पर्वतों में आए भूकंप की वजह से देश के सबसे नजदीकी शहर मराकेश में कई ऐतिहासिक इमारतें  क्षतिग्रस्त हो गईं. इससे सबसे ज्यादा मौतें दक्षिण में अल-हौज और तरौदंत प्रांत के पर्वतीय इलाके में दर्ज की गई है.

देशभर में भूकंप से हुई इस तबाही के चलते अधिकारियों ने 9 सितंबर को देश में तीन दिन के लिए राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान सभी सार्वजनिक भवनों पर झंडे आधे झुके रहेंगे.

मोरक्को के किंग ने सर्जिकल फील्ड अस्पताल तैनात करने का निर्देश दिया है. भूकंप के केंद्र के निकटतम शहर मराकेश में ऐतिहासिक संरचनाएं भूकंप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. वहीं कई लोगों को बेघर होना पड़ा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सड़कों को साफ किया जा रहा है. भूकंप के झटके मोरक्को के पड़ोसी देशों और स्पेन तक महसूस किए गए. मोरक्को के लिए विश्व भर से मदद पहुंचना शुरू हो गई है. देश के गृह मंत्रालय ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है.

US जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक उत्तरी अफ्रीका में भूकंप काफी दुर्लभ है. इससे पहले साल 1960 में अगादिर के पास 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था, तब भी हजारों लोगों की जान गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT