Morocco earthquake: "हमने एक तेज झटका महसूस किया और मुझे एहसास हुआ कि यह भूकंप है. मैंने इमारतों को हिलते हुए देखा. मैं बाहर गया और वहां बहुत सारे लोग खड़े थे. वो सदमे और दहशत में थे. बच्चे रो रहे थे और माता-पिता व्याकुल थे." ये बातें मराकेश निवासी अब्देलहक अल अमरानी (33 वर्षीय) ने AFP को बताई.
एक हजार से अधिक लोगों की मौत
उत्तरी अफ्रीका के देश मोरक्को में शुक्रवार (8 सितंबर) देर रात 7.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें अब तक कुल 1,037 लोगों की मौत हो चुकी है और 12 सौ से अधिक लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.
'लोगों से कहा गया है कि वे अपने घरों में न जायें'
मोरक्को में रहने वाले ब्रिटिश पत्रकार मार्टिन जे ने कहा कि पत्नी की चीख की आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गई. उन्होंने बीबीसी रेडियो 4 के टुडे कार्यक्रम को बताया: "मैं स्थिति का ठीक-ठीक आकलन नहीं कर सका, मैं कल्पना भी नहीं कर सका कि मैं भूकंप के बीच में था. सब कुछ, बिस्तर, फर्श, चार दीवारें हिल रही थीं."
मार्टिन ने कहा कि लोगों से कहा गया है कि वे अपने घरों में न जायें.
मोरक्को के लगभग हर शहर की यह अजीब शाम है, ज्यादातर लोग अपने घरों या अपार्टमेंट ब्लॉकों के बाहर जमीन पर बैठे हैं, क्योंकि वे फिर से भूकंप आने की बात से डरते थे. भविष्यवाणी की गयी थी कि दो घंटे बाद फिर भूकंप आएगा. भगवान का शुक्र है ऐसा नहीं हुआ.मार्टिन जे
'एक सेकेंड में सब हिलने लगा'
मीना मेटिउई ने कहा कि माराकेश में, शोर "फाइटर जेट" की तरह था, और ये लगातार तेज होता जा रहा था.
उन्होंने BBC को बताया, "मेरा कमरा हिल रहा था, तस्वीरें, फ्रेम दीवार से गिरने लगे. तभी मुझे एहसास हुआ कि हम किसी तरह के भूकंप से गुजर रहे हैं. ये सब होने में बस एक सेकंड का समय लगा. लोग सामान को घरों से बाहर निकालने के लिए चिल्लाने लगे. यह वास्तव में एक भयानक अनुभव था."
'मैं अभी भी सदमे में हूं'
हौदा आउटसाफ मराकेश में जेमा अल-फना स्क्वायर के आसपास घूम रहे था जब उन्हें लगा कि जमीन हिलने लगी है.
उन्होंने AFP को बताया, "यह सचमुच चौंका देने वाली अनुभूति थी. "हम सुरक्षित और स्वस्थ हैं लेकिन मैं अभी भी सदमे में हूं."
इस हादसे में मेरे परिवार के कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. मुझे इस पर विश्वास ही नहीं हो रहा है, क्योंकि दो दिन पहले ही मैं उनके साथ था.हौदा आउटसाफ मराकेश
मारकेश रहा भूकंप का एपीसेंटर
रॉयटर्स के अनुसार, भूकंप का केंद्र मोरक्को के मराकेश से करीब 71 किलोमीटर दूर था. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि भूकंप के झटके शुक्रवार रात करीब 11:11 बजे महसूस किए गए. इस भूकंप के झटके का एपीसेंटर मारकेश से 71 किलोमीटर दूर 18.5 किलोमीटर की गहराई पर था.
BBC के अनुसार, मराकेश के अस्पतालों में घायलों के भर्ती होने का सिलसिला जारी है और भीड़ बढ़ती जा रही है. इस अधिकारियों ने निवासियों से ब्लड डोनेट करने को कहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)