Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019श्रीलंका सीरियल बम धमाकों में मरने वालों की संख्या पहुंची 359

श्रीलंका सीरियल बम धमाकों में मरने वालों की संख्या पहुंची 359

कोलंबो में बम धमाकों की खबर

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
श्रीलंका बम धमाकों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन IS ने ली
i
श्रीलंका बम धमाकों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन IS ने ली
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

श्रीलंका में 21 अप्रैल को ईस्टर के दिन एक के बाद एक हुए कई बम ब्लास्ट में 321 लोगों की मौत हो गई, जिसमें कम से कम 10 भारतीय हैं. करीब 500 लोग जख्मी हैं . श्रीलंका में गृहयुद्ध के अंत के बाद ये सबसे बड़ा खूनखराबा वाला दिन है. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है.

  • ब्लास्ट की जिम्मेदारी आतंकी संगठन IS ने ली है
  • श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा- मुझे नहीं दी गई थी हमले की खुफिया रिपोर्ट
  • सीरियल ब्लास्ट में अभी तक 321 लोगों की मौत
  • कोलंबो बस अड्डे से 87 बम डेटोनेटर बरामद
  • मृतकों में 10 भारतीय भी शामिल
  • करीब 500 लोगों के घायल होने की खबर

तीन चर्चों में ब्लास्ट

फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक कोलंबो के तीन चर्चों में बम धमाका हुआ है. इन धमाकों में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. इसके अलावा कुछ होटलों में भी धमाके की खबरें हैं.

करीब 8:45 पर हुए धमाके

श्रीलंका में रविवार सुबह करीब 8:45 पर ये बम धमाके हुए. ईस्टर के मौके पर इन ब्लास्ट को अंजाम दिया गया है. कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल के मुताबिक फिलहाल 80 लोग इन धमाकों में घायल हुए हैं.

करीब 6 जगहों पर हुआ ब्लास्ट

श्रीलंका पुलिस के मुताबिक कोलंबो में तीन होटलों में और एक चर्च में सबसे पहले ब्लास्ट हुआ. जिसके बाद दो अन्य चर्चों पर भी ब्लास्ट की खबर है. इन दो चर्चों पर बाहर की तरफ से ब्लास्ट किया गया.

सीरियल ब्लास्ट में 25 लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट में 25 लोगों की मौत हो चुकी है. श्रीलंका मीडिया के मुताबिक अभी तक इस हमले में 25 लोगों की मौत और 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.

इंडियन हाई कमीशन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

श्रीलंका में मौजूद इंडियन हाई कमीशन ने सीरियल ब्लास्ट को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. एक ट्वीट में कहा गया है कि, हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं. भारतीय नागरिक किसी भी तरह की सहायता के लिए इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं. - +94777903082 +94112422788 +94112422789

Sri Lanka Serial Bomb Blast Update: सीरियल ब्लास्ट में 42 लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट में अभी तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा सैकड़ों लोगों को हॉस्पिटल भेजा गया है. जिनमें से कई लोगों की हालत नाजुक है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, हालात पर हमारी नजर

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने श्रीलंका में हुए हमले को लेकर कहा है कि मैं लगातार कोलंबो में भारतीय हाई कमीशन के साथ संपर्क में हूं. हम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

Sri Lanka Serial Bomb Blast Update: ब्लास्ट में अभी तक 52 लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, श्रीलंका के कोलंबो में हुए 6 सीरियल ब्लास्ट में अभी तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कई लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

कोलंबो में सबसे ज्यादा नुकसान

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, कोलंबो में तीन होटलों और एक चर्च में ब्लास्ट किया गया, जिसमें 42 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोलंबो से जुड़े दूसरे शहर के एक चर्च में हुए ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत हुई है.

ब्लास्ट से पहले जारी हुआ था अलर्ट

श्रीलंका के कई शहरों में एक साथ हुए कई ब्लास्ट से पहले ही ऐसे हमले का अलर्ट जारी हो चुका था. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक श्रीलंकन पुलिस चीफ की तरफ से फिदायीन हमले को लेकर चेतावनी दी गई थी.

Sri Lanka Serial Bomb Blast Update: मौत का आंकड़ा पहुंचा 129

श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अब ताजा जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्या 129 पहुंच चुकी है. वहीं सैकड़ों लोग घायल हैं.

Sri Lanka Serial Bomb Blast Update: 9 विदेशी लोगों की मौत

श्रीलंका में हुए सीरियल बम धमाकों में 9 विदेशी लोगों की भी मौत हुई है. अभी तक मौत का आंकड़ा 129 पहुंच चुका है. फिलहाल बम धमाकों में घायल हुए सैकड़ों लोगों का इलाज चल रहा है.

यहां हुए बम धमाके

कोलंबो में सेंट एंथनी चर्च, नौगोंबो में सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टिकलोआ के एक चर्च में ब्लास्ट हुआ है. इसके अलावा होटल शांग्री-ला, सिनामोन ग्रैंड और किंग्सबरी में भी बम ब्लास्ट की खबर है.

पीएम मोदी ने की धमाकों की निंदा

पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका में हुए बम धमाकों की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, श्रीलंका में हुए धमाकों की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे क्षेत्र में ऐसी बर्बरता के लिए कोई भी जगह नहीं है. भारत श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा है. मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं.

राष्ट्रपति कोविंद ने जताया दुख

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्रीलंका में हुए सीरियल बम धमाकों पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, भारत ऐसे टेरर अटैक की निंदा करता है. श्रीलंका के लोगों और यहां की सरकार के प्रति संवेदना. इस तरह की हिंसा के लिए समाज में कोई जगह नहीं, जिसमें मासूमों को निशाना बनाया जाता है. हम पूरी तरह से श्रीलंका से साथ खड़े हैं.

Sri Lanka Serial Bomb Blast Update: मरने वालों की संख्या पहुंची 156

श्रीलंका में हुए सीरियल बम धमाकों में मौतों का आंकड़ा अब 156 पहुंच चुका है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक इस हमले में अभी तक 35 विदेशी नागरिकों की भी मौत हो चुकी है.

श्रीलंका में एक और ब्लास्ट, दो लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक श्रीलंका में एक और बम धमाका हुआ है. जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले सुबह 6 जगहों पर सीरियल ब्लास्ट हुए थे. जिसमें 156 लोगों की मौत हुई और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.

ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे ने जताई संवेदना

श्रीलंका में हुए सीरियल बम धमाकों पर ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे ने संवेदना जताई है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, श्रीलंका के चर्चों और होटलों पर हुई यह हिंसा बेहत भयानक है. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं जो इस घटना से पीड़ित हैं.

श्रीलंका में 8वां ब्लास्ट

श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब एक और ब्लास्ट की खबर है. यह आठवां ब्लास्ट है. इससे कुछ ही देर पहले एक ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया पर बैन, कर्फ्यू

एक के बाद एक लगातार हुए विस्फोट के बाद अब श्रीलंका में अस्थायी तौर पर बैन लगा दिया गया है. कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. वहीं मरने वालों की संख्या 160 तक पहुंच गई है. 450 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.

हमले के बाद चारों तरफ पसरा है मातम

श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के दिन एक के बाद एक हुए लगातार आठ बम विस्फोटों के बाद अब हमले की दर्दनाक तस्वीरें तो सामने आ ही रही हैं साथ में ही चारों तरफ पसरे मातम की तस्वीरें भी आ रही हैं. अब तक 160 लोगों की मौत की खबर है, 450 से ज्यादा जख्मी हैं.

207 लोगों की मौत

ताजा जानकारी के मुताबिक, श्रीलंका में हुए 8 सीरियल ब्लास्ट में अबतक 207 लोगों की मौत हो गई है. 450 से ज्यादा लोग घायल हैं. 7 संदिग्धों की गिरफ्तारी की गई है.

भारत ने हमलों की कड़े शब्दों में की निंदा

भारत ने श्रीलंका में कई स्थानों पर रविवार को हुए सीरियल ब्लास्ट की निंदा की है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने आतंकवाद के हर रूप का हमेशा विरोध किया है और उसे खारिज किया है. इसके साथ ही मंत्रालय ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आह्वान किया है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आतंकवाद की किसी भी कार्रवाई को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता. मंत्रालय ने कहा है, "हम पीड़ित परिवारों और श्रीलंका के लोगों व सरकार के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हैं. हम हमलों में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. हम दुख की इस घड़ी में श्रीलंका के लोगों और वहां की सरकार के साथ खड़े हैं."

पोप ने श्रीलंका में हुए हमले को ‘क्रूर हिंसा' करार दिया

पोप फ्रांसिस ने रविवार को ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में हुए हमले को ‘क्रूर हिंसा' करार दिया और ईसाइयों की खुशी के इस त्योहार को दुनियाभर में हो रहे रक्तपात और राजनीतिक हिंसा पर अफसोस जाहिर किया. फ्रांसिस ने ईस्टर प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया लेकिन धर्मोपदेश (पावन ग्रंथ का पाठन) नहीं किया.

मृतकों में एक भारतीय महिला की पहचान

द न्यूज मिनट की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका में हुए बम ब्लास्ट में 61 साल की रजीना ने जान गंवा दी है. रजीना केरल की रहने वाली थीं और कोलंबो में अपने रिश्तेदारों से मिलने गई हुईं थीं. चर्च में हुए धमाके में उनकी मौत हो गई. केरल सरकार ने उनके पार्थिव शरीर को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

श्रीलंका में 3 भारतीयों की भी मौत

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया है कि श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट में 3 भारतीयों की भी मौत हो गई है. सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत, श्रीलंका की हर तरह से मदद करने को तैयार है, मेडिकल टीम भी भेजने को तैयार है.

एयरपोर्ट के नजदीक मिला बम

श्रीलंका में एयरपोर्ट के नजदीक एक आईडी बम मिला, जिसे सुरक्षाबलों ने कुछ ही देर में डिफ्यूज कर दिया. इसी तरह देश के हर शहर और रिहाइशी इलाकों में सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं.

अब तक 13 लोग गिरफ्तार

श्रीलंका में हुए बम धमाकों के बाद अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन लोगों से पूछताछ जारी है. हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से ये साफ नहीं किया गया है कि ये लोग किस संगठन से जुड़े हैं.

24 संदिग्ध हुए गिरफ्तार

श्रीलंका में लगातार 8 बम धमाकों के आरोप में अब तक कुल 24 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लोकल पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुछ अन्य संदिग्धों की भी तलाश जारी है.

87 बम डेटोनेटर बरामद

कोलंबो बस स्टैंड के पास से 87 बम डेटोनेटर बरामद किए गए हैं. साथ ही श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आपातकाल घोषित कर दिया है.

डिफ्यूज करने के दौरान हुआ धमाका

कोलंबो से एक और बम धमाके की खबर है. स्थानीय चर्च के पास बम को डिफ्यूज करते वक्त ये बम धमाका हुए, इस धमाके में किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.

नौसैना के अड्डे पर सुरक्षा बढ़ाई गई

श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए घातक विस्फोटों के मद्देनजर केरल के कोच्चि में नौसैना के अड्डे और उसके आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्होंने यहां कहा, “श्रीलंका विस्फोटों की पृष्ठभूमि में ऐहतियाती तौर पर नौसैना अड्डे पर और उसके आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. समुद्र के ऊपर भी निगरानी बढ़ा दी गई है.”कोच्चि की दक्षिणी नौसैन्य कमान भारतीय नौसेना की तीन मुख्य कमानों में से एक है.

श्री लंका धमाके न्यूजीलैंड की मस्जिद में हुए हमलों के जवाब में हुए

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक श्रीलंका के उप-रक्षा मंत्री ने कहा है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि श्रीलंका अटैक न्यूजीलैंड के काइस्टचर्च की मस्जिद में हुए हमले के जवाब में हुई हैं

श्रीलंका बम धमाकों में मरने वालों भारतीयों की संख्या 10 पर पहुंची

श्रीलंका में ईस्टर पर्व पर गिरजाघरों तथा होटलों में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में मरने वाले भारतीयों की संख्या मंगलवार को बढ़कर दस हो गई. कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘‘रविवार को हुये धमाकों में दो और अन्य भारतीयों ए. मारेगौड़ा और एच. पुत्ताराजू की मृत्यु की पुष्टि करते हुये दुख हो रहा है. इससे इन हमलों में मारे गये भारतीय लोगों की संख्या अब बढ़कर दस हो गयी है.'' इससे पहले उच्चायोग ने सोमवार को चार भारतीयों वेमुराई तुलसीराम, एस.आर.नागराज, के. जी हनुमंतरायप्पा और एम रंगप्पा की मृत्यु की पुष्टि की. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को तीन भारतीयों के एम लक्ष्मीनारायण, नारायण चंद्रशेखर और गौड़ा रमेश के मारे जाने की पुष्टि की थी.

कोलंबो में हाई अलर्ट जारी

लॉरी और वैन में विस्फोटक लदे होने संबंधी खबरों के बाद श्रीलंका ने कोलंबो में सभी पुलिस थाने को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है .

IS ने ली हमले की जिम्मेदारी

श्रीलंका में हुए सीरियल बम ब्लास्ट की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है. जिहादियों की गतिविधियों पर नजर रखने वाली एक खुफिया वेबसाइट के मुताबिक इस्लामिक स्टेट ने श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के मौके पर किए गए धमाकों की जिम्मेदारी ली है. इस हमले में 321 लोगों की मौत की खबर है, जिसमें 10 भारतीय भी शामिल हैं.

सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध आतंकी

सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध सुसाइड बॉम्बर देखा जा सकता है, बैग लिए जा रहे इस शख्स पर ही सेंट सेबेस्टियन चर्च में धमाका करने का शक है.

भारत ने हमलों के बारे में पहले ही दी थी जानकारी

श्रीलंकाई मीडिया और कुछ मंत्रियों ने सिरीसेना और विक्रमसिंघे के बीच दरार की जमकर आलोचना की है. दरअसल, ये बात उभर कर आई है कि अधिकारियों को जिहादी संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के संभावित हमले के बारे में भारत और अमेरिका से खुफिया सूचना मिली थी. लेकिन कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया. अब श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा है कि उन्हें हमले के बारे में खुफिया रिपोर्ट दी ही नहीं गई थी.

श्रीलंका में अभी भी हमलों की आशंका

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि आतंकवादी और हमले कर सकते हैं और भारतीय दूतावास भी इसकी जद में हो सकता है. श्रीलंका ने मंगलवार को राष्ट्रीय शोक घोषित किया था और इस दौरान कोलंबो में सफेद झंडे लहराते नजर आए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Apr 2019,10:25 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT