मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव 2019: कांग्रेस की नई लिस्ट, सोनीपत से लड़ेंगे सीनियर हुड्डा

चुनाव 2019: कांग्रेस की नई लिस्ट, सोनीपत से लड़ेंगे सीनियर हुड्डा

लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी हर बड़ी खबर

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
i
null
null

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. अलग-अलग राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से वोटरों को लुभाने की कोशिश में लगे हैं. इस दौरान राजनीतिक दलों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. ऐसे में इस लाइव ब्लॉग में आपको मिलेंगे देश की राजनीति से जुड़े पल-पल के अपडेट:

चुनाव का रोज का डोज आपको यहां मिलेगा-

सोनीपत से भूपेंद्र सिंह हुड्डा लड़ेंगे चुनाव

कांग्रेस ने हरियाणा के लिए 5 लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. सोनीपत से भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुरुक्षेत्र से निर्मल सिंह, हिसार से भव्या बिश्नोई, करनाल से कुलदीप शर्मा और फरीदाबाद से अवतार सिंह भड़ाना चुनाव लड़ेंगे.

प्रज्ञा ठाकुर का EC को जवाब

इलेक्शन कमीशन से मिले नोटिस के जवाब में प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा है कि उन्होंने किसी भी शहीद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है.

मैंने अपने उद्बोधन में किसी शहीद की शहादत के बारे में अपमानजनक बात नहीं कही. ये मेरा अधिकार है कि मेरे साथ जो घटना हुई है उसे जनता के सामने रखूं.
प्रज्ञा ठाकुर

बीजेपी ने दिल्ली से 4 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए नई लिस्ट जारी की है. पार्टी ने चांदनी चौक से डॉक्टर हर्षवर्धन, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी, वेस्ट दिल्ली से परवेश वर्मा और साउथ दिल्ली से रमेश बिधुड़ी को टिकट दिया है. पार्टी ने अमृतसर से हरदीप पुरी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं पार्टी ने मध्यप्रदेश में इंदौर लोकसभा सीट से वरिष्ठ नेता शंकर लालवानी को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है.

फोटो: ANI

तीसरे चरण के लिए थम गया चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए कई राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार रविवार शाम 6 बजे खत्म हो गया. शुरुआती दो चरणों की तरह ही तीसरे चरण में भी सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी.

इस चरण में यूपी से एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के साथ—साथ आजम खां, जया प्रदा, शिवपाल सिंह यादव, संतोष गंगवार और वरुण गांधी जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है.

राजस्थान के बाड़मेर में पीएम की रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजस्थान के बाड़मेर में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह देश के युवाओं के सपनों के लिए अपने सपनों की आहुति देने को तैयार हैं क्योंकि युवाओं के सपने ही उनके सपने हैं. मोदी ने लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘'मैं नौजवानों को विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपको समझ सकता हूं, आपके सपनों को समझ सकता हूं, आपके इरादों को समझ सकता हूं. मैं आपके सपनों के लिए अपने सपनों की आहुति देने को तैयार हूं. आपके सपने ही मेरे सपने हैं.'

राजस्थान के चित्तोड़गढ़ में पीएम मोदी की रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की रैली में श्रीलंका में बम धमाकों का जिक्र करते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनके हाथ मजबूत करने के लिए यहां की जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील की और उपस्थित जन समूह से नया नारा लगवाया, 'भ्रष्टाचारी होशियार, घर घर में है चौकीदार.'

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत पहली रैली को संबोधित करने मेवाड़ के इस प्रमुख शहर में पहुंचे मोदी ने कहा, ‘‘देश को विश्वास है कि मोदी खुद पर वार झेल सकता है, अपने राजनीतिक भविष्य को दांव पर लगा सकता है लेकिन देश को कभी झुकने नहीं दे सकता.'

अहमदाबाद में अमित शाह का रोड शो

गुजरात के अहमदाबाद में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह एक रोड शो कर रहे हैं. इस रोड शो में उनके सैकड़ों समर्थक साथ चल रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अमित शाह गुजरात दौरे पर हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

भूपेश बघेल बोले, प्रज्ञा ठाकुर का अपराधी जैसा व्यवहार

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने साध्वी प्रज्ञा को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर का आदतन अपराधी जैसा व्यवहार रहा है. 19 साल यहां चाकूबाजी की थी, मारपीट की थी. थोड़ी-थोड़ी बातों पर झगड़ा करती थी. तो वो झगड़ालू प्रवृत्ति की शुरू से ही रही है.

प्रज्ञा ठाकुर को फिर चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस

मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर को एक बार फिर चुनाव आयोग की तरफ से नोटिस जारी हुआ है. इस बार उन्हें बाबरी मस्जिद और राम मंदिर निर्माण को लेकर दिए गए बयान पर नोटिस मिला है. चुनाव आयोग ने एक दिन के अंदर नोटिस का जवाब मांगा है.

प्रज्ञा ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोलीं प्रज्ञा ठाकुर -

  • महिलाओं की सुरक्षा के लिए सभी प्रयास करूंगी
  • चुनाव आयोग के नोटिस का विधिवत जवाब दूंगी
  • मैंने अपनी पीड़ा कही थी, उसमें कोई भी दिक्कत नहीं है
  • समाज के बीच मुझे आतंकवादी सिद्ध कर दिया, अब चाकू मारने की बात फैलाई जा रही है
  • रोड शो के लिए इसलिए इजाजत नहीं मिली क्योंकि वो नहीं चाहते कि हम लोगों से मिलें
  • 23 अप्रैल को नामांकन करूंगी

कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा पर एफआईआर

साउथ मुंबई से कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा पर केस दर्ज हुआ है. चुनाव को लेकर गलत बयानबाजी को लेकर उन पर एफआई दर्ज की गई है. इसके अलावा दो वर्गों के बीच दुश्मनी पैदा करने के आरोप में भी उन पर मामला दर्ज किया गया है.

प्रज्ञा ठाकुर ने फिर दिया विवादित बयान

बीजेपी में शामिल होने और भोपाल लोकसभा सीट से टिकट मिलने के बाद प्रज्ञा ठाकुर लगातार विवादित बयान दे रही हैं. इस बार उन्होंने अयोध्या मामले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमें बाबरी ढांचा गिराए जाने का गर्व है और अब अयोध्या में राम मंदिर बनाया जाएगा.

आज बाड़मेर और चित्तौड़गढ़ में होंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी अभियान के तहत आज राजस्थान के बाड़मेर और चित्तौड़गढ़ में रैली करेंगे. पीएम मोदी यहां चुनावी रैली को संबोधित करेंगे और उम्मीदवारों के लिए वोट अपील करेंगे.

आज थम जाएगा तीसरे चरण का प्रचार

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के लिए आज प्रचार थम जाएगा. तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल को वोटिंग होगी. जिससे 48 घंटे पहले यानी आज शाम को प्रचार बंद कर दिया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 21 Apr 2019,08:22 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT