Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019म्यांमार: सू ची की पार्टी हो सकती है भंग, चुनाव आयोग कर रहा विचार

म्यांमार: सू ची की पार्टी हो सकती है भंग, चुनाव आयोग कर रहा विचार

आंग सान सू ची फरवरी में तख्तापलट के बाद से हिरासत में हैं

आईएएनएस
दुनिया
Published:
आंग सान सू ची फरवरी में तख्तापलट के बाद से हिरासत में हैं
i
आंग सान सू ची फरवरी में तख्तापलट के बाद से हिरासत में हैं
(फाइल फोटो: IANS)

advertisement

म्यांमार के केंद्रीय चुनाव आयोग ने नवंबर 2020 के आम चुनावों में मतदान की अनियमितताओं से संबंधित निष्कर्षो पर राजनीतिक दलों के साथ बातचीत की है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 21 मई को हुई बैठक में आयोग के अध्यक्ष यू थीन सो ने कहा कि अब तक देश भर में 315 टाउनशिप में से 306 में जांच की है और पाया गया है कि धोखाधड़ी हुई है. बैठक में 59 राजनीतिक दल उपस्थित रहे.

अध्यक्ष ने कहा, "जानबूझकर चुनावी धोखाधड़ी करने वाली नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) को भंग करने या देश को धोखा देने के लिए इसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए व्यवस्थित निर्णय लेने की आवश्यकता है."

NLD हिरासत में बंद काउंसलर आंग सान सू ची की पार्टी है. सेना ने चुनावी धोखाधड़ी का आरोप लगाकर ही तख्तापलट किया था.  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सेना ने आरोप लगाया था कि देश के नवंबर 2020 के आम चुनावों में बड़े पैमाने पर मतदान में धोखाधड़ी हुई, जिससे एनएलडी ने संसद के दोनों सदनों में बहुमत हासिल किया.

वर्तमान में पूर्व राष्ट्रपति यू विन म्यिंट दो अदालती आरोपों का सामना कर रहे हैं, जबकि पूर्व स्टेट काउंसलर सू ची के खिलाफ छह मामले दर्ज किए गए हैं.

एक फरवरी को देश में आपातकाल की स्थिति की घोषणा के बाद राज्य की सत्ता कमांडर-इन-चीफ ऑफ डिफेंस सर्विसेज सेन-जनरल मिन आंग हलाइंग को हस्तांतरित कर दी गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT