Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नेपाल ने मैप में भारतीय क्षेत्र को अपना बताया, संसद से पास कराया 

नेपाल ने मैप में भारतीय क्षेत्र को अपना बताया, संसद से पास कराया 

नेपाल ने ये कदम भारत के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच उठाया है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
नेपाल ने ये कदम भारत के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच उठाया है
i
नेपाल ने ये कदम भारत के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच उठाया है
(फोटो: क्विंट)

advertisement

नेपाल कैबिनेट ने एक पॉलिटिकल मैप को मंजूरी दी है, जिसमें लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा को उसने अपने क्षेत्र में दिखाया है. नेपाल ने ये कदम भारत के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच उठाया है. इस बात का ऐलान नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने किया है. वहीं हफ्तों पहले ग्यावली कह चुके हैं कि भारत के साथ सीमा विवाद सुलझाने की कोशिश जारी है.

नेपाल की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी संसद में लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा क्षेत्र को लौटाने की मांग का स्पेशल प्रस्ताव भी लाई है. विदेश मंत्री ने कहा है कि आधिकारिक मैप जल्द ही सार्वजानिक किया जाएगा.

लिपुलेख पास भारत और नेपाल के विवादित बॉर्डर इलाके कालापानी के पश्चिमी छोर पर पड़ता है. नेपाल और भारत दोनों कालापानी को अपने क्षेत्र का अभिन्न अंग बताते हैं. भारत इसे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का हिस्सा बताता है. वहीं नेपाल इसे धारचूला जिले का हिस्सा कहता है.  

कैलाश लिंक रोड पर नेपाल का ऐतराज

भारत ने हाल में रणनीतिक तौर पर अहम लिपुलेख पास को जोड़ने वाली एक लिंक रोड का उद्घाटन किया था. नेपाल ने इस पर आपत्ति जताई थी. 17 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित लगभग 80 किलोमीटर लंबी ये लिंक रोड, तिब्बत में कैलाश मानसरोवर की यात्रा को कम करने के लिए बनाई गई है. मगर चीन और नेपाल की सीमा से सटे होने की वजह से इसकी रणनीतिक तौर पर अहमियत बढ़ जाती है.

नेपाल के विदेश मंत्री ने अपने बयान में कहा था, 'ये एकतरफा कार्रवाई है. ये हमारी आपसी समझ के खिलाफ है. सीमा संबंधी विवाद बातचीत के जरिए ही सुलझाए जाते रहे हैं.'

ग्यावली ने पिछले हफ्ते भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा को समन किया था. इस सड़क के बनाए जाने पर विरोध जताने के लिए नेपाल ने भारतीय राजदूत को एक राजनयिक नोट दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT