Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Nepal Plane Crash में 68 जिंदगियां खत्म, भयावह मंजर को दिखा रही हैं तस्वीरें

Nepal Plane Crash में 68 जिंदगियां खत्म, भयावह मंजर को दिखा रही हैं तस्वीरें

Nepal Plane Crash: विमान में 68 यात्री सवार थे जिनमें 5 भारतीय भी शामिल हैं.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Nepal Plane Crash: विमान में क्रैश के बाद लगी आग, तस्वीरों में देखिए भयावह मंजर</p></div>
i

Nepal Plane Crash: विमान में क्रैश के बाद लगी आग, तस्वीरों में देखिए भयावह मंजर

(फोटो: क्विंट)

advertisement

नेपाल (Nepal) में भीषण विमान हादसा (Plane Crash) हुआ है. 68 यात्रियों और 4 क्रू मेंबर से भरा येति एयरलाइंस (Yeti Airlines) का विमान हादसे का शिकार हो गया. इसमें अब तक 29 लोगों के मारे जाने की खबर है. क्रैश के बाद विमान में आग लग गई. ये विमान काठमांडू (Kathmandu) से पोखरा (Pokhara) जा रहा था और पोखरा के पास ही क्रैश हुआ है.

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. पीएम प्रचंड ने सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं. हादसे के बाद कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग हुई. प्रधानमंत्री प्रचंड की अध्यक्षता में हुई इमरजेंसी बैठक में सरकार के कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे.

(फोटो: क्विंट)

जानकारी के मुताबिक येति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. इस 72 सीटर विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स, यानी कुल 72 लोग सवार थे. विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले क्रैश हो गया. नेपाली मीडिया के मुताबिक ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई.

(फोटो: PTI)

विमान में कुल 68 लोग सवार थे. जिनमें से 53 नेपाल के, 5 भारतीय, 4 रूसी, 2 दक्षिण कोरियाई, 1 अर्जेंटीना, 1 ऑस्ट्रेलियाई, 1 फ्रेंच और 1 आयरिश नागरिक थे.  इसके साथ ही प्लेन में 4 क्रू मेंबर भी थे.

(फोटो: PTI)

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेपाल विमान हादसे पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया, "नेपाल में एक दुखद विमान दुर्घटना में जनहानि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है. शांति."

(फोटो: क्विंट)

नेपाल में भारतीय दूतावास ने लोगों की मदद के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. काठमांडू के लिए +977-9851107021 नंबर जारी किया गया है. वहीं पोखरा के लिए +977-9856037699 पर संपर्क किया जा सकता है.

(फोटो: क्विंट)

हादसे के बाद मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. नेपाल की सेना, सशस्त्र पुलिस, नेपाल पुलिस के साथ ही स्थानीय नागरिक भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं.

(फोटो: क्विंट)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दावा किया है कि विमान हादसा मौसम की खराबी के चलते नहीं बल्कि तकनीकी खराबी के कारण हुआ है. पायलट ने एटीसी से लैंडिंग परमिशन ले ली थी. पोखरा एटीसी से लैंडिंग के लिए ओके भी कह दिया गया था. सिविल एविएशन ऑथरिटी का कहना है कि लैंडिंग से ठीक पहले विमान में आग की लपटें दिखाई दी थी इसलिए मौसम की खराबी के कारण दुर्घटना होने की बात नहीं कही जा सकती है.

(फोटो: क्विंट)

नेपाल में पिछले 8 महीने में यह दूसरा बड़ा विमान हादसा हुआ है. इससे पहले 29 मई 2022 को तारा एयरलाइन का विमान क्रैश हुआ था. इस दुर्घटना में चार भारतीयों समेत सभी 22 लोगों की मौत हो गई थी.

(फोटो: क्विंट)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Jan 2023,02:21 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT