advertisement
नेपाल (Nepal) में रविवार सुबह एक बड़े विमान हादसे की खबर से हुई. फ्लाइट में सवार 72 यात्रियों में 29 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है और बचे हुए यात्रियों की तलाश जारी है. विमान में चालक दल और क्रू मेंबर को मिलाकर 72 लोग सवार थे. फिलहाल रेस्क्यू आपरेशन जारी है. हादसे के बाद नेपाल सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल्द से रेस्कयू का काम किया जाए
फ्लाइट में 53 नेपाल के लोग, 5 भारतीय, एक आयरिश और 3 कोरिया के लोग शामिल थे. वहीं एक शख्स अर्जेंटीना और और एक फ्रांस का नागरिक बताया जा रहा है.
रविवार सुबह को यति एयरलाइंस की इस फ्लाइट ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी, पोखरा पहुंचते ही विमान क्रैश हो गया. पहाड़ी इलाका होने की वजह से रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आ रही हैं, स्थानीय लोग राहत काम में मदद की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक यात्रियों की स्थिति के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. हादसे की वजह से फिलहाल सभी उड़ाने रोक दी गई हैं.
हादसे की वजह खराब मौसम बताया जा रहा है, प्लेन लैंडिग के लिए तैयार था, तभी खराब मौसम की वजह से प्लेन ने संतुलन खो दिया. जिस जगह पर हादसा हुआ वहां खाई है. स्थानीय लोगों को कहना है कि प्लेन आसमान से सीधे खाई में जा गिरा.
नेपाल में भारतीय दूतावास ने लोगों की मदद के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. काठमांडू के लिए +977-9851107021 नंबर जारी किया गया है. वहीं पोखरा के लिए +977-9856037699 पर संपर्क किया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)