advertisement
नेपाल की संसद के निचले सदन ने 13 जून को नए नक्शे से जुड़े संविधान संशोधन बिल को पास कर दिया. नेपाल ने इस नक्शे में लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा को अपना हिस्सा दिखाया है. भारत और नेपाल के बीच तनाव काफी दिनों से चल रहा है. नेपाल आरोप लगाता आया है कि उसने भारत को बातचीत के कई ऑफर दिए लेकिन भारत ने जवाब नहीं दिया. अब ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत ने जवाब भी दिया था और विदेश सचिव मुलाकात की पेशकश भी की थी.
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत ने नेपाल के बातचीत के हर प्रस्ताव का सकारात्मक जवाब दिया है.
सूत्रों ने बताया, "संशोधन बिल पास होने से पहले भी भारत ने बातचीत का प्रस्ताव दिया था. वर्चुअल बातचीत और विदेश सचिव मुलाकात की पेशकश भी दी गई थी, लेकिन नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली बिल पास कराने की तरफ कदम बढ़ा दिए. हैरानी इस बात पर है कि पीएम ओली ने अपने नागरिकों को भारत के ऑफर के बारे में नहीं बताया."
भारत-नेपाल सीमा पर सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा में 12 जून को नेपाल पुलिस की तरफ से गोलीबारी की गई, जिसमें एक भारतीय की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. नेपाल पुलिस एक भारतीय नागरिक को भी पकड़कर ले गई थी. ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत ने इस मामले पर नेपाल के गृह मंत्रालय और दिल्ली में उनके मिशन से बातचीत की है.
सूत्रों ने बताया, "नेपाल की तरफ से एक आधिकारिक जवाब का इंतजार है. नेपाल में भारतीय दूतावास के कड़े हस्तक्षेप के बाद उन्होंने 13 जून को पकड़े गए भारतीय नागरिक को छोड़ा."
नेपाल के पीएम केपी ओली देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के लिए भारत को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं. सूत्रों ने ओली के इस दावे को झूठा करार दिया है.
इस मैप में उन हिस्सों को भी शामिल किया गया है, जो भारत का हिस्सा हैं. नेपाल की सरकार कहती आई है कि भारत के मैप पर दिखने वाले लिम्पियाधूरा, लिपुलेख और कालापानी इलाके उसके हैं.
भारत ने हाल में रणनीतिक तौर पर अहम लिपुलेख पास को जोड़ने वाली एक लिंक रोड का उद्घाटन किया था. नेपाल ने इस पर आपत्ति जताई थी. 17 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित लगभग 80 किलोमीटर लंबी ये लिंक रोड, तिब्बत में कैलाश मानसरोवर की यात्रा को कम करने के लिए बनाई गई है. मगर चीन और नेपाल की सीमा से सटे होने की वजह से इसकी रणनीतिक तौर पर अहमियत बढ़ जाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)