Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर बैन क्यों? PM बोले-"हर आयोजन पर सख्त प्रतिबंध"

पाकिस्तान में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर बैन क्यों? PM बोले-"हर आयोजन पर सख्त प्रतिबंध"

कार्यवाहक पीएम अनवारुल हक काकर ने कहा कि पूरा पाकिस्तान और मुस्लिम जगत गाजा-वेस्ट बैंक में निर्दोष बच्चों के नरसंहार-निहत्थे फिलिस्तीनियों के नरसंहार को लेकर बेहद पीड़ा की स्थिति में है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>पाकिस्तान में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर बैन, केयरटेकर PM बोले-हर आयोजन पर सख्त प्रतिबंध</p></div>
i

पाकिस्तान में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर बैन, केयरटेकर PM बोले-हर आयोजन पर सख्त प्रतिबंध

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

पाकिस्तान (Pakistan) के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने देश में नए साल के सेलिब्रेशन पर बैन लगाने की घोषणा की. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के अनुसार, उन्होंने यह फैसला गाजा में लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए लिया है.

राष्ट्र के नाम एक संक्षिप्त संबोधन में, अनवारुल हक काकर ने आवाम से फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने और नए साल पर संयम दिखाने की अपील की.

उन्होंने कहा...

"फिलिस्तीन की गंभीर चिंताजनक स्थिति को ध्यान में रखते हुए और हमारे फिलिस्तीनी भाइयों और बहनों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए सरकार की ओर से नए साल के लिए किसी भी तरह के आयोजन पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाएगा."

उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर को इजरायली बमबारी शुरू होने के बाद से अब तक 21,000 से अधिक फिलिस्तीनियों को इजरायली बलों ने मार डाला है, जिन्होंने हिंसा और अन्याय की सभी हदें पार कर दी हैं और लगभग 9,000 बच्चे मारे गए हैं.

केयरटेकर पीएम ने आगे कहा...

"पूरा पाकिस्तान और मुस्लिम जगत गाजा-वेस्ट बैंक में निर्दोष बच्चों के नरसंहार और निहत्थे फिलिस्तीनियों के नरसंहार को लेकर बेहद पीड़ा की स्थिति में है."

पाकिस्तीनी कार्यवाहक पीएम ने आगे बताया कि पाकिस्तान ने फिलिस्तीन को दो सहायता पैकेज भेजे हैं, जबकि तीसरा पैकेज तैयार किया जा रहा है. पाकिस्तान फिलिस्तीन को समय पर सहायता प्रदान करने और गाजा में मौजूद घायलों को निकालने के लिए जॉर्डन और मिस्र के साथ बातचीत में लगा हुआ है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने विभिन्न वैश्विक मंचों पर फिलिस्तीनी लोगों की दुर्दशा को उजागर करने की कोशिश की है और भविष्य में भी इजरायली रक्तपात को रोकने के लिए ऐसा करना जारी रखेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि पाकिस्तान में नए साल का जश्न परंपरागत रूप से इस्लामी समूहों के प्रभाव के कारण बहुत बड़ा नहीं होता है, जो बल प्रयोग सहित विभिन्न तरीकों से सेलिब्रेशन को रोकने की कोशिश करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT