advertisement
पाकिस्तान (Pakistan) के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने देश में नए साल के सेलिब्रेशन पर बैन लगाने की घोषणा की. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के अनुसार, उन्होंने यह फैसला गाजा में लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए लिया है.
राष्ट्र के नाम एक संक्षिप्त संबोधन में, अनवारुल हक काकर ने आवाम से फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने और नए साल पर संयम दिखाने की अपील की.
उन्होंने कहा...
उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर को इजरायली बमबारी शुरू होने के बाद से अब तक 21,000 से अधिक फिलिस्तीनियों को इजरायली बलों ने मार डाला है, जिन्होंने हिंसा और अन्याय की सभी हदें पार कर दी हैं और लगभग 9,000 बच्चे मारे गए हैं.
केयरटेकर पीएम ने आगे कहा...
पाकिस्तीनी कार्यवाहक पीएम ने आगे बताया कि पाकिस्तान ने फिलिस्तीन को दो सहायता पैकेज भेजे हैं, जबकि तीसरा पैकेज तैयार किया जा रहा है. पाकिस्तान फिलिस्तीन को समय पर सहायता प्रदान करने और गाजा में मौजूद घायलों को निकालने के लिए जॉर्डन और मिस्र के साथ बातचीत में लगा हुआ है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने विभिन्न वैश्विक मंचों पर फिलिस्तीनी लोगों की दुर्दशा को उजागर करने की कोशिश की है और भविष्य में भी इजरायली रक्तपात को रोकने के लिए ऐसा करना जारी रखेगा.
बता दें कि पाकिस्तान में नए साल का जश्न परंपरागत रूप से इस्लामी समूहों के प्रभाव के कारण बहुत बड़ा नहीं होता है, जो बल प्रयोग सहित विभिन्न तरीकों से सेलिब्रेशन को रोकने की कोशिश करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)