ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pakistan Election: डॉ. सवीरा प्रकाश कौन हैं, जो पाकिस्तान में लड़ने जा रहीं चुनाव?

Dr Saveera Parkash बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रही हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान (Pakistan) में अगले साल 8 फरवरी 2024 को आम चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव को लेकर तैयारी पूरे जोरों पर है. ऐसे में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की एक हिंदू कैंडिडेट डॉ. सवीरा प्रकाश (Dr Saveera Parkash) सुर्खियों में हैं. सवीरा खैबर पख्तूनख्वा के बुनेर जिले में पीके-25 की सामान्य सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया है. पहली बार बुनेर जिले के इतिहास में एक हिंदू महिला चुनाव लड़ने जा रही है. सवीरा प्रकाश बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं डॉ. सवीरा प्रकाश?

डॉ. सवीरा प्रकाश खैबर पख्तूनख्वा के बुनेर जिले की रहने वाली हैं. सवीरा के पिता ओम प्रकाश भी पेशे से डॉक्टर रहे हैं और वर्तमान राजनीति में सक्रीय है. ओम प्रकाश पिछले 35 वर्षों से बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) से जुड़े हुए हैं.

डॉ सवीरा ने 2022 में एबटाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की हैं. पाकिस्तानी न्यूजपेपर डॉन की रिपोर्ट के अनुसार सवीरा फिलहाल बुनेर में पीपीपी की महिला विंग की महासचिव हैं और बिलावल भुट्टो जरदारी की इस पार्टी के टिकट पर पीके-25 की सामान्य सीट से चुनाव लड़ने जा रही है.

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक सवीरा का लक्ष्य महिलाओं की बेहतरी के लिए काम करना, उनके लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना और उनके अधिकारों की वकालत करना है. प्रकाश के चुनाव लड़ने का सपना उनके मेडिकल करियर के दौरान सरकारी अस्पतालों में खराब हालत देखकर उपजा था.

पाकिस्तान में चुनावी सरगर्मी तेज

पाकिस्तान में 8 फरवरी, 2024 को 16वीं नेशनल असेंबली चुनाव होंगे. इस चुनाव में नेशनल असेंबली की 266 सामान्य सीटों के लिए चुनाव होंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार 25 दिसंबर तक कम से कम 28,626 उम्मीदवारों ने चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है.

पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) द्वारा साझा किए गए विवरण के अनुसार, कुल 28,626 उम्मीदवारों में से 3,139 महिलाओं (11 प्रतिशत से अधिक) ने इस बार आम चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन पत्र दाखिल करने की यह प्रक्रिया 30 दिसंबर तक जारी रहेगी.

पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में महिलाओं के लिए 60 सीटें आरक्षित हैं, वहीं गैर मुस्लिम (अल्पसंख्यक समुदाय) के लिए 10 सीटें रिजर्व हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×