Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019न्यूजीलैंड PM जेसिंडा ने 'dawn raids' के लिए मांगी माफी, जानिए क्या जुल्म हुआ था

न्यूजीलैंड PM जेसिंडा ने 'dawn raids' के लिए मांगी माफी, जानिए क्या जुल्म हुआ था

Jacinda Ardern ने पैसिफिक लोगों की नस्लवादी पुलिसिंग के लिए माफी मांगी

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Jacinda Ardern ने   नस्लवादी पुलिसिंग के लिए  माफी मांगी</p></div>
i

Jacinda Ardern ने नस्लवादी पुलिसिंग के लिए माफी मांगी

(फोटो: AP)

advertisement

न्यूजीलैंड (New Zealand) की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern)ने पैसिफिक लोगों की ऐतिहासिक नस्लवादी पुलिसिंग के लिए औपचारिक माफी मांगी है. अर्डर्न ने पैसिफिक छात्रों को स्कालरशिप में ऑफर की है. 1 अगस्त को राजधानी ऑकलैंड के टाउन हॉल में सैंकड़ों लोगों ने 1970 के दशक की 'dawn raids' के लिए माफी सुनी.

क्यों मांगी माफी?

इन्हें 'डौन रेड' (dawn raids) इसलिए कहा जाता है क्योंकि पुलिस सुबह-सुबह वीजा से ज्यादा रुकने वाले लोगों को उठाती थी और उन्हें पूछताछ के लिए ले जाया करती थी. पैसिफिक लोगों के साथ ऐसा ज्यादा किया गया. लोगों को जबरदस्ती डिपोर्ट करने की वजह से कई परिवार बिछड़ गए थे.

ऐसी रेड न्यूजीलैंड की दोनों बड़ी पार्टियों की सरकार में हुई थीं. इसकी शुरुआत लेबर प्रधानमंत्री नॉर्मन किर्क के कार्यकाल में हुई थी और ये नेशनल पार्टी के रॉबर्ट मल्डून के समय भी जारी रहीं.

1974 में शुरू हुई इन रेड के दौरान न्यूजीलैंड पुलिस कुत्तों के साथ जाकर कथित तौर पर वीजा से ज्यादा रहने वाले पैसिफिक लोगों को जगाती थी और उन्हें पुलिस वैन में ठूस देती थी. कई बार लोगों को डिपोर्ट कर दिया गया और उनके बच्चों को न्यूजीलैंड में ही सरकारी केयर होम में रख दिया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जेसिंडा अर्डर्न ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री ने टाउन हॉल में जमा लोगों के सामने कहा कि 'मैं यहां उन लोगों की प्रतिनिधि बनकर खड़ी हूं, जिन्होंने आपको नुकसान पहुंचाया है.'

"जबकि कितनी भी बारिश समंदर के पानी से नमक दूर नहीं कर सकती है, मैं आप लोगों से कहना चाहती हूं कि हमारी आध्यात्मिक संयुक्तता को अपना दर्द कम करने दें और ये दिन क्षमा के लिए रखिए."
जेसिंडा अर्डर्न

जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि इन रेड से सीधे प्रभावित होने वालों की यादों में सब कैद है. उन्होंने कहा कि अथॉरिटीज में खोए विश्वास और पैसिफिक लोगों की शिकायतों में ये सब जिंदा है.

"आज मैं न्यूजीलैंड सरकार की तरफ से पैसिफिक समुदाय पर इमिग्रेशन कानूनों को भेदभावपूर्ण तरीके से लागू किए जाने के लिए एक औपचारिक माफी मांग रही हूं."
जेसिंडा अर्डर्न

अर्डर्न ने कहा कि वो पैसिफिक समुदाय के लिए 'नई सुबह' लाना चाहती हैं, और उन्होंने न्यूजीलैंड में पैसिफिक छात्रों के लिए 3.1 न्यूजीलैंड डॉलर की स्कॉलरशिप का ऐलान किया.

साथ ही सरकार dawn raids को इतिहास के करिकुलम में भी शामिल करेगी और पैसिफिक आर्टिस्ट्स और इतिहासकारों को दुर्व्यवहार का एक आधिकारिक रिकॉर्ड बनाने में भी मदद देगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Aug 2021,09:47 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT