advertisement
न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में हुए दो मस्जिदों पर आतंकी हमले की पूरे विश्व में निंदा हो रही है. विश्व के कई देशों के प्रमुखों ने इस घटना पर गुस्सा जताया है. उन्होंने न्यूजीलैंड को पूरा समर्थन देने की बात दोहराई है. बता दें क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में हुए आतंकी हमले में 49 लोग मारे गए हैं.
आतंकी हमलों के बाद ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने अपने शोक संदेश में कहा कि वो और राजकुमार फिलिप इस घटना से काफी आहत हैं. दुःख की इस घड़ी में उनकी संवेदना न्यूजीलैंड के लोगों के साथ हैं.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने अपने पड़ोसी देश में हुए इस खतरनाक हमले के प्रति चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि ‘न्यूजीलैंड की तरह उनके देश में भी सभी धर्म को मानने वाले लोगों को आने की इजाजत है. घृणा और असहिष्णुता, जिसने आतंकवादी हिंसा को जन्म दिया, हम इसकी निंदा करते हैं.’
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री से इस खतरनाक हादसे के बारे में बात की है. साथ ही ट्रंप ने प्रधानमंत्री जासिन्दा आरडर्न को हर संभव मदद देने का भी वादा भी दिया. उन्होंने कहा कि जो भी जरुरत होगी, उसके लिए अमेरिका मदद करने को तैयार है.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च की मस्जिदों में हुए आतंकी हमलों की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस घटना में पीड़ित परिवार वालो के प्रति उनकी संवेदना है. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फ्रांस उग्रवाद के सभी रूपों के खिलाफ खड़ा है और दुनिया में आतंकवाद के खिलाफ अपने सहयोगियों की मदद करेगा.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि प्रार्थना के दौरान लोगों पर हमला करना पूरी तरह से भयावह है और कनाडा, न्यूजीलैंड में हुई इस गोलीबारी की कड़ी निंदा करता है. ‘हमारे विचार और दिल, पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए साथ हैं. हम इस शोक में न्यूजीलैंड और दुनिया भर के मुस्लिम समुदायों के साथ हैं.’
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने अपने शोक सन्देश में कहा, ‘घबराहट और भय को उकसाने वाली घटिया विचारधारा के लिए हमारे समाज में कोई जगह नहीं हो सकती. हमारे विचार और प्रार्थना न्यूजीलैंड के लोगों के साथ हैं.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)