advertisement
इस साल के नोबेल पीस प्राइज का ऐलान कर दिया गया है. इस साल ये सर्वोच्च शांति पुरस्कार किसी शख्स को नहीं मिला है, बल्कि इस बार वर्ल्ड फूड प्रोग्राम को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. वर्ल्ड फूड प्रोग्राम को दुनियाभर के तनावपूर्ण इलाकों में जरूरतमंद लोगों का पेट भरने और उनकी मदद करने के लिए नोबेल मिला है. बता दें कि ये संगठन संयुक्त राष्ट्र के तहत ही काम करता है.
इस संगठन का काम है कि ये दुनियाभर में आपदा या फिर किसी कोरोना जैसी महामारी का शिकार हुए लोगों तक खाना पहुंचाता है. साथ ही वर्ल्ड फूड प्रोग्राम ऐसी जगहों पर भी भूखों को खाना खिलाने के लिए जाता है, जहां पर काफी ज्यादा खतरा है.
इससे पहले कमिस्ट्री के नोबेल पुरुस्कार का ऐलान हुआ था. Emmanuelle Charpentier और Jennifer A. Doudna को संयुक्त तौर पर जिनोम एडिटिंग का नया तरीका ढूंढने के लिए ये प्राइज दिया गया. प्रेस रिलीज में बताया गया था है कि दोनों ने एक ऐसे टूल को डेवलप किया है जिसके जरिए जानवरों, पौधों और माइक्रो-ऑर्गेनिज्म के DNA में बेहद सटीक तरीके से बदलाव हो सकते हैं. इस टेक्नोलॉजी ने लाइफ साइंसेस पर बड़ा प्रभाव डाला है और कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज, अनुवांशिक बीमारियों के इलाज में इससे काफी मदद मिल रही है.
वहीं इस साल के साहित्य नोबेल प्राइज का भी ऐलान हुआ था. जिसमें बताया गया कि 2020 का साहित्य का नोबेल प्राइज लुइस ग्लक को दिया गया है. द स्वीडिश अकादमी ने ग्लक को ये प्राइज 'उनकी अचूक पोएटिक आवाज' के लिए दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)