Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20193 नोबेल विजेताओं की अपील-अमेरिका में PM मोदी को न दिया जाए अवॉर्ड

3 नोबेल विजेताओं की अपील-अमेरिका में PM मोदी को न दिया जाए अवॉर्ड

तीनों ने गांधी के मूल्यों का जिक्र किया.अपील के लिए कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन,खराब होते माहौल समेत कई वजह बताईं

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
3 नोबेल विजेताओं की अपील-अमेरिका में PM मोदी को न दिया जाए अवॉर्ड
i
3 नोबेल विजेताओं की अपील-अमेरिका में PM मोदी को न दिया जाए अवॉर्ड
(फोटो: PIB) 

advertisement

तीन नोबेल विजेताओं ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को लेटर लिखकर प्रधानमंत्री मोदी को अवॉर्ड से सम्मानित न करने की अपील की है. पीएम मोदी 21 से 28 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरान बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन उन्हें सम्मानित करेगा.

लेटर लिखने वालों में मैरिएड मैग्वायर (1976 में नोबेल), तवक्कोल अब्देल-सलाम करमान (2011 में नोबेल) और 2003 में पुरस्कार जीतने वाले शिरीन एब्दी शामिल हैं. उन्होंने अपनी अपील के लिए कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन और अल्पसंख्यकों पर हमलों जैसे कारणों को गिनाया है.

अपने लेटर में विजेताओं ने कहा कि वे सतत् विकास में संगठन के कामों की तारीफ करते हैं. विजेताओं ने आगे लिखा कि वे महात्मा गांधी और उनके राष्ट्र की संकल्पना, जिसमें एक-दूसरे के लिए सम्मान, सहिष्णुता और बराबरी का भाव है, उसकी भी प्रशंसा करते हैं.

आपके संगठन में भी गांधी की विचारधारा झलकती है. आपकी वेबसाइट पर पहला संदेश भी है- ‘’सभी जिंदगियों का समान मूल्य है.’’- लेटर में नोबेल विजेता

कश्मीर में मानवाधिकार हनन की बात खत में...

विजेताओं ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत काफी खतरनाक संकट में जा चुका है जिसमें मानवाधिकारों और लोकतंत्र की परवाह नहीं की जा रही. यह हमारे लिए परेशान करने वाला है. आपके फाउंडेशन का मिशन भी जिंदगियों को बचाना और असमानता से लड़ना है.'

ब्लैकआउट की बात करते हुए नोबेल विजेताओं ने लिखा कि कश्मीर में किंडरगार्टन से लेकर कॉलेज तक के छात्र स्कूल-कॉलेज नहीं जा पा रहे हैं.

विजेताओं ने 2014 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद मुस्लिम, क्रिश्चियन अल्पसंख्यकों और दलितों पर हुए हमलों का भी जिक्र किया.

2002 के गुजरात दंगों की भी बात...

लेटर में 2002 के गुजरात दंगों का भी जिक्र है. लेटर में लिखा गया, 'मोदी को गुजरात में 2002 दंगों की वजह से 10 साल तक अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में आने से बैन रखा गया. यह तब खत्म हुआ जब उन्हें प्रधानमंत्री बनने के बाद डिप्लोमेटिक इम्यूनिटी मिल गई.'

लेटर के मुताबिक, अगर फाउंडेशन मोदी को सम्मानित करने से इंकार करता है तो अपने न्याय और मानवाधिकार जैसे मूल्यों पर साफ संदेश दे सकता है.

पढ़ें ये भी: अमेरिका: ह्यूस्टन में एनर्जी सेक्टर के CEOs से मिले PM मोदी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Sep 2019,08:50 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT