अमेरिका का 7 दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद PM नरेंद्र मोदी आज भारत लौट रहे हैं. उनके स्वागत के लिए दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर काफी तैयारी की गई है. बता दें कि अमेरिका में पीएम मोदी ने अपने मेगा इवेंट 'हाउडी मोदी' सहित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उन्होंने 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को भी संबोधित किया.
दिल्ली: पीएम मोदी के स्वागत के लिए पालम एयरपोर्ट के बाहर जुटे बीजेपी कार्यकर्ता
अमेरिका से भारत लौट रहे हैं मोदी, 20 हजार लोग स्वागत के लिए जुटे
अमेरिका का 7 दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद PM नरेंद्र मोदी आज भारत लौट रहे हैं. उनके स्वागत के लिए दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर खास तैयारी की गई है. करीब 20 हजार लोग उनके स्वागत के लिए जुटे हैं.
ये भी देखें: UN में ग्लोबल वॉर्मिंग से लेकर आतंकवाद के मुद्दे पर बोले PM मोदी
संयुक्त राष्ट्र महासभा में आज PM मोदी का संबोधन
पीएम नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को रात 8-9 बजे के बीच (भारतीय समयानुसार) अमेरिका के न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित करेंगे.
ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम में पीएम मोदी का संबोधन
ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत में इस समय बिजनेस वर्ल्ड का सम्मान करने वाली सरकार है. पीएम ने कॉरपोरेट टैक्स घटने की बात भी कही.
ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने निवेशकों को भारत आने का न्योता दिया है. पीएम ने कहा कि अगर आप ऐसे मार्केट में निवेश करना चाहते हैं जहां मार्जिन है, तो भारत आएं. पीएम ने भारत को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एविएशन मार्केट बताया.
पीएम मोदी ने बिजनेस फोरम ने कहा कि आने वाले सालों में हम 1.3 ट्रिलियन डॉलर मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करेंगे.
पीएम मोदी ने भारत को निवेशकों के लिए विश्वसनीय बताने के लिए 4 कारण बताए - डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिमांड और निश्चितता.