advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने आपसी मुलाकात के बाद कोरियाई महाद्वीप को पूरी तरह परमाणु हथियारों से मुक्त करने वादा किया. अमेरिका ने उत्तर कोरिया को सिक्योरिटी गारंटी भी देने का वादा किया. हालांकि ट्रंप ने कहा कि फिलहाल उत्तर कोरिया पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगे रहेंगे.
सिंगापुर में दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बीच ऐतिहासिक समिट के बाद संयुक्त घोषणापत्र में इसका ऐलान किया गया लेकिन इसमें रखे गए लक्ष्य कैसे पूरे होंगे इस बारे में बहुत कम जानकारी दी गई है. हालांकि प्रेस कांफ्रेंस में ट्रंप ने थो़ड़ी जानकारियां दीं.
मुलाकात के बाद संयुक्त घोषणापत्र में कहा गया है
ट्रंप ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कोरियाई प्रायद्वीप को जल्द से जल्द परमाणु हथियारों से जल्द मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और उत्तर कोरिया के अधिकारी दोनों देशों के बीच जल्द से जल्द किसी एक एक तारीख पर सौदेबाजी कर लेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने की प्रक्रिया की जांच की जाएगी और इसमें उत्तर कोरिया के बहुत सारे लोग शामिल होंगे.
ट्रंप ने कहा
ट्रंप ने कहा कि दक्षिण कोरिया में संयुक्त सैन्य अभ्यास को रोक दिया जाएगा. इसके रुकने से अमेरिका का काफी धन बचेगा. यह तब तक रुका रहेगा जब तक आगे होने वाले समझौतों के मुताबिक काम होते रहेंगे. ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच कुछ बातों पर सहमति कायम हुई है. हालांकि समझौते में यह नहीं दिख रहा है.
इससे पहले किम जोंग ने ट्रंप के साथ अपनी मुलाकात को ऐतिहासिक करार दिया ता और कहा था को दोनों ने अतीत को पीछे छोड़ने का फैसला किया है. दुनिया अब ज्यादा बदलाव देखेगी.
ये भी पढ़ें - डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग ने लंच में क्या खाया?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)