अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कारियाई नेता किम जोंग की मुलाकात आखिर हो ही गई. दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात के लिए लंबे समय से इंतजार हो रहा था. दोनों ही नेता लंबे समय से अपनी जुबानी जंग लिए भी सुर्खियों में हैं. लेकिन अब इनकी मुलाकात चर्चा में है और बाकी चीजों के साथ इस बात की भी चर्चा हो रही है कि दोनों नेताओं ने लंच में क्या खाया?
ट्रंप और किम के लिए पश्चिमी और एशियाई व्यंजन परोसे गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों नेता और उनके प्रतिनिधिमंडल एक लंबी मेज पर एक - दूसरे के सामने बैठ गए. मेज को हरे और सफेद फूलों से सजाया गया था.
स्टार्टर
लंच के पहले स्टार्टर परोसा गया. स्टार्टर में प्रॉन के कॉकटेल के साथ एवोकाडो सलाद और ग्रीन मैंगो केराबू था. इसकी शहद और नींबू से ड्रेसिंग की गई थी. साथ में ऑक्टोपस और ओसिओन (कोरियन स्टफ्ड कुकुंबर) था.
लंच
लंच में बीफ था, जिसे आलू और ब्रोकली के साथ परोसा गया था. बगल में रेड वाइन सॉस भी थी. साथ में चिली सॉस के साथ पोर्क और फ्राइड राइस था. इसके अलावा मछली और एशियन सब्जियां थी.
डेजर्ट
खाने के बाद डेजर्ट में डार्क चॉकलेट और चेरी के साथ वनीला आइसक्रीम थी.
ट्रंप और किम खाने के बाद टहलने के लिए भी निकले. दोनों की ये मुलाकात सिंगापुर के सेंटोसा आइलैंड के लग्जरी होटल कापेला में हुई.
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने किम को दिया अमेरिका आने का न्योता, कहा-हम बार-बार मिलेंगे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)