Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उत्तर कोरिया नष्ट करेगा अपने न्यूक्लियर टेस्ट साइट, ट्रंप की तारीफ

उत्तर कोरिया नष्ट करेगा अपने न्यूक्लियर टेस्ट साइट, ट्रंप की तारीफ

अमेरिका से शिखर वार्ता से पहले उत्तर कोरिया ने उठाया ये कदम

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
किम जोंग-उन नष्ट करेंगे परमाणु परीक्षण
i
किम जोंग-उन नष्ट करेंगे परमाणु परीक्षण
(फोटो: द क्विंट/रिदम सेठ)

advertisement

अमेरिका के साथ शिखर वार्ता से पहले उत्तर कोरिया अपनी न्यूक्लर टेस्ट साइट्स को खत्म करेगा. उत्तर कोरिया ने कहा कि विदेशी मीडिया को बुलाकर उसके सामने इन सुरंगों को उड़ा दिया जाएगा. ये काम 23 से 25 मई के बीच किया जाएगा. इस कदम के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूक्लियर साइट्स को खत्म करने के उत्तर कोरिया के फैसले की सराहना की.

ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘आपका शुक्रिया. 12 जून की शिखर वार्ता से पहले आपने बहुत अच्छा संकेत दिया है.''

12 जून को होगी शिखर बैठक

दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के नेताओं की बातचीत के बाद उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और ट्रंप के बीच सिंगापुर में 12 जून को एक शिखर बैठक होनी है. इससे पहले पिछले साल तक अमेरिका और उत्तर कोरिया एक दूसरे का अपमान करते थे और जंग की धमकियां देते थे. जानकारों ने चेताया है कि उत्तर कोरिया ने अबतक अपने हथियारों को नष्ट करने के बारे में सार्वजनिक रूप से टिप्पणी नहीं की है.

इन हथियारों में ऐसी मिसाइलें भी शामिल हैं जो अमेरिका तक पहुंचने में सक्षम हैं. अमेरिका उत्तर कोरिया को पूरी तरह से परमाणु मुक्त देखना चाहता है. प्योंगयांग, देश के उत्तरपूर्वी हिस्से में स्थित है और उत्तर कोरिया के सभी छह न्यूक्लियर टेस्ट यहीं हुए थे.

इसमें सबसे अहम पिछले साल सितंबर में किया गया टेस्ट भी शामिल है जिसके बाद उत्तर कोरिया ने दावा किया था कि ये हाइड्रोजन बम है. किम ये पहले ही साफ कर चुके हैं कि उत्तर कोरिया का परमाणु कार्यक्रम पूरा हो चुका है और इस जगह की और जरूरत नहीं है.

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि जो नए उपाय किए गए हैं. उसके मुताबिक, टेस्ट साइट को नष्ट कर दिया जाएगा और प्रवेश द्वार को उड़ा कर उसे पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. इस घटनाक्रम को चीन, रूस, अमेरिका, ब्रिटेन और दक्षिण कोरिया के संवाददाताओं को कवर करने की इजाजत होगी, ताकि इसकी पारदर्शिता को दिखाया जा सके.

उन्होंने विदेशी पत्रकारों की सीमित संख्या का कारण जगह की किल्लत बताई है क्योंकि ये पहाड़ी इलाके में जमीन से नीचे है. दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया की इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि ये उत्तर कोरिया के संकल्पों को पूरा करने की इच्छा का संकेत है.

- भाषा से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT