ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप और किम जोंग सालभर एक-दूसरे को देते रहे गाली, अब मिलेंगे गले

अमेरिकी राष्ट्रपति और नॉर्थ कोरियाई राष्ट्रपति के बीच अपशब्दों का लंबा सिलसिला चला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच भले ही मुलाकात करने का फैसला लिया हो लेकिन दोनों अब तक किसी बच्चे की तरह लड़ते रहे हैं और एक दूसरे के खिलाफ गाली-गलौज करने में पीछे नहीं रहे हैं पिछले साल भी दोनों ने एक दूसरे को अपशब्द कहा था और इस साल भी यह सिलसिला जारी रहा.

पिछले साल ट्रंप ने किम जोंग उन को रॉकेट मैन करार देते हुए कहा था कि अगर अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को बचाव में कार्रवाई करनी पड़ी तो पूरा उत्तर कोरिया तबाह हो जाएगा. रॉकेट मैन अपने औैर अपने देश के सुसाइड मिशन पर है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके बाद किम जोंग ने उन्हें पागल करार दिया है. नॉर्थ कोरिया के राष्ट्रपति ने ट्रंप को मानसिक और शारीरिक तौर पर कमजोर एक सनकी बूढ़ा करार दिया. इसके जवाब में ट्रंप ने भी किम जोंग को पागल करार दिया और कहा है कि वह ऐसा बेहूदा और पागल शख्स है जिसे अपने देश वालों को भूखा मारने से कोई गुरेज नहीं है.

इस साल जनवरी में किम जोंग उन ने कहा था कि उनकी डेस्क पर एक न्यूक्लियर बटन रहता है और इसकी रेंज वाशिंगटन तक जाती है. इस पर ट्रंप ने कहा कि था उनके पास किम जोंग से भी बड़ा परमाणु बटन है और यह काम भी करता है.
0

इसके अलावा उत्तर कोरियाई मीडिया ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति को साइकोपैथ, पागल और हारा हुआ व्यक्ति कहा. कहा गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणी ठीक वैसी ही है जैसे बीमार कुत्ते का भौंकना. मीडिया में कहा गया गया कि अमेरिका में परमाणु बम का बटन एक 'बूढ़े और सनकी शख्स के हाथ में है. ट्रंप गैंगस्टर का बॉस और इंसान नहीं बल्कि बीमार कुत्ता है.

उम्मीद की जानी चाहिए कि आपसी मुलाकात के दौरान किम जोंग और ट्रंप के बीच बदजुबानी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें - दो दुश्मन बनेंगे दोस्त? किम से मुलाकात को तैयार हुए ट्रंप

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×