Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बच्चों के खाने के लिए क्यों अमेरिका को देश की सुरक्षा वाला एक्ट लागू करना पड़ा

बच्चों के खाने के लिए क्यों अमेरिका को देश की सुरक्षा वाला एक्ट लागू करना पड़ा

दो बच्चों की मौत के बाद, एबॉट न्यूट्रिशन कंपनी को फरवरी में उत्पादन बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा था

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>राष्ट्रपति Joe Biden </p></div>
i

राष्ट्रपति Joe Biden

(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

अमेरिका (America) में बेबी फूड की कमी की वजह से दो बच्चों की मौत हो गई है, जिसके बाद खुद राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) को हस्तक्षेप करना पड़ा है. बेबी फॉर्मूला यानी बच्चों के दूध और दूसरे बेबी फूड की कमी के चलते स्टोर्स खाली पड़े हैं, जिसके बाद नवजात बच्चों के पेरेंट्स परेशान हैं.

बाइडेन ने बेबी फूड के उत्पादन को बढ़ाने के लिए रक्षा उत्पादन अधिनियम लागू किया है. वाइट हाउस प्रेस ब्रीफिंग की रिलीज (White House Press Release) में कहा गया-

"एबॉट कंपनी (Abbott) ने अपने फॉर्मूला मिल्क प्रोडक्ट्स में शिकायत आने के बाद उसे बाजार से वापस मंगा लिया था. जिसके बाद बेबी फूड की कमी हो गई है. राष्ट्रपति ने अपनी टीम को यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया है."
वाइट हाउस प्रेस ब्रीफिंग

बुधवार को जारी रिलीज में व्हाइट हाउस ने कहा कि वे अमेरिका के लिए पर्याप्त बेबी फूड देने के की कोशिश करेंगे. बाइडेन ने यह सुनिश्चित करने के लिए इस एक्ट को लागू किया है कि पर्याप्त बेबी फूड प्रोडक्ट्स सुरक्षित और तत्काल भेजे जाएंगे.

युद्ध के हालातों में इस्तेमाल किए जाने वाले ऑपरेशन फ्लाई फार्मूला के जरिए राष्ट्रपति बाइडेन ने विदेशों से सप्लाई मंगवाने के लिए कमर्शियल उड़ानों को इजाजत दी है.

वाइट हाउस के जारी किए गए बयान में कहा गया, "इन्फेंट फार्मूला (बेबी फूड) के इम्पोर्ट में तेजी लाने और जल्द से जल्द स्टोर्स को अधिक फॉर्मूला प्राप्त करने के लिए, राष्ट्रपति बाइडेन ने स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (HHS) और अमेरिकी कृषि विभाग (USDA) को रक्षा विभाग (DOD) के कमर्शियल इस्तेमाल का निर्देश दिया है ताकि यह बेबी फूड की सप्लाई को तेजी से स्टोर कर सकें."

बता दें कि Abbott ने मिशिगन फैक्ट्री की प्रोडक्ट में बैक्टीरिया मिलने की शिकायत के बाद अपने प्रोडक्ट मार्केट से वापस ले लिया था. तब इस दूध की वजह से चार बच्चे बीमार पड़ गए और दो बच्चों की मौत हो गई थी. कंपनी ने इसका प्रोडक्शन भी फिलहाल बंद दिया था.

FDA ने मार्गदर्शन की भी घोषणा की है जो प्रमुख फॉर्मूला निर्माताओं को सुरक्षित रूप से ऐसे बेबी फूड को भी इम्पोर्ट करने की इजाजत देगा जो वर्तमान में अमेरिकी बाजार के लिए नहीं बनाया जाता है.

(न्यूज इनपुट्स - एएनआई)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT