Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सत्ता बचाने इमरान ने चला था बड़ा दांव,बाजवा को हटाने घर जुटाया जमावड़ा-रिपोर्ट

सत्ता बचाने इमरान ने चला था बड़ा दांव,बाजवा को हटाने घर जुटाया जमावड़ा-रिपोर्ट

दो रहस्यमयी शख्स ने सीधे पीएम आवास में हेलीकाॅप्टर से लैंड हुए,भरसक कोशिश के बाद भी इमरान बाजवा से नहीं ले पाए बदला

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>लेफ्ट: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान, राइट: जनरल कमर जावेद बाजवा</p></div>
i

लेफ्ट: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान, राइट: जनरल कमर जावेद बाजवा

(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

इमरान खान (Imran Khan) की सत्ता जाने की खबरों के बीच एक एक सनसनी खेज मीडिया रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार इमरान असल में कल अपने आवास पर एक बड़ा खेल करने की तैयारी कर रहे थे. यह बड़ा खेल था आर्मी प्रमुख जनरल बाजवा (General Bajwa) को बर्खास्त करने का. इमरान ने अपनी सत्ता बचाने इस बड़े दांव को चलने की तैयारी कर ली थी और आर्मी प्रमुख जनरल बाजवा को बर्खास्त करने की प्रक्रिया को पूरी करने अपने आवास पर अधिकारियों व मंत्रियों का जमावड़ा जुटाया था.

यह रिपोर्ट बीबीसी उर्दू ने अपने इस्लामाबाद संवाददाता आसिफ फारूकी के हवाले से जारी की है, जिसमें उल्लेख है इमरान कल इसी उधेड़बुन में लगे रहने के कारण ही नेशनल असेंबली की मीटिंग से नदारद रहे.

खबर में दावा किया गया है कि जैसे ही नेशनल असेंबली का सत्र रोजा इफ्तार के लिए स्थगित किया गया, वैसे ही इमरान खान के आवास पर बड़ी गहमागहमी शुरू हो गई. इमरान खान ने अपने कानूनी और राजनीतिक सलाहकारों के साथ स्पीकर और डिप्टी स्पीकर और कुछ बड़े नौकरशाहों को बुलाकर संघीय कैबिनेट की एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई.

इमरान खान ने इससे पहले जनरल बाजवा को बर्खास्त करने के आदेश जारी करते हुए अधिसूचना तैयार करा ली थी, पर इतने बड़े स्तर के अधिकारी को बर्खास्त करने के लिए जो कानूनी दस्तावेज डिफेंस मिनिस्ट्री को जारी करने चाहिए थे, वह जारी नहीं हो पाए. इस तरह से भरसक कोशिश के बाद भी इमरान खान का यह प्रयास विफल हो गया.

दो रहस्यमयी वीआईपी सीधे पीएम आवास पर हेलीकाॅप्टर से लैंड हुए

इमरान के इस हथकंडे के फेल होने का बड़ा कारण बताते हुुए इस खबर में दावा किया गया है कि इमरान के इस कदम के बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था और हथियारों से लैस जवानों की घेराबंदी में दो प्रभावी वीआईपी शख्सियत हेलीकॉप्टर से सीधे प्रधानमंत्री आवास में लैंड हुई और उन्होंने 45 मिनट तक इमरान खान से बंद कमरे में चर्चा की.

बीबीसी के संवाददाता को उसके विश्वसनीय सरकारी सूत्रों ने इस अंदरूनी बैठक के बारे में जानकारी दी कि इसमें माहौल कोई बहुत अच्छा नहीं था. रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान कल्पना कर रहे थे कि जो हेलीकॉप्टर उनके आवास में उतरेगा उसमें उनके द्वारा नवनियुक्त सेनाध्यक्ष निकल कर उनसे हाथ मिलाएंगे और उसके बाद संसद भवन में सन्नाटा छाएगा और उन्हें उनकी कुर्सी पर आया खतरा टल जाएगा. पर ऐसा कुछ नहीं हुआ.

बाजवा को बचाने की भी थी पूरी तैयारी

बीबीसी की खबर में दावा किया गया है कि अगर इमरान बाजवा को हटाने में सफल हो जाते तो दूसरे धड़े के कानूनी जानकारों ने उनके इस कदम को कानूनी तौर पर अमान्य कराने की पूरी तैयारी कर ली थी. शनिवार रात को इस्लामाबाद हाई कोर्ट को भी खोल दिया गया था और चीफ जस्टिस अताउल्लाह के साथ काम करने वाले कर्मचारी कोर्ट पहुंच गए थे.

अदनान इकबाल नाम के एक वकील ने प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा सेना प्रमुख जनरल बाजवा को हटाने के आदेश को अदालत में चुनौती देने के पूरे पेपर तैयार कर लिए थे. हाई कोर्ट इस याचिका पर तत्काल सुनवाई करने की पूरी तैयारी में था. याचिका में लिख लिया गया था कि इमरान खान ने अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करते हुए सेना प्रमुख को हटाने की सिफारिश की है, इसलिए अदालत इस आदेश को अमान्य घोषित करें.

याचिक तो तैयार कर ली गई थी लेकिन सेना प्रमुख को हटाने के लिए अधिसूचना संख्या की जगह को भी छोड़ दिया गया था. क्योंकि तब तक इमरान द्वारा यह अधिसूचना जारी करने की फाइनल खबर याचिकाकर्ता तक नहीं पहुंच सकी थी. बाद में इस याचिका को जज के समक्ष रखने की जरूरत ही नहीं पड़ी, क्योंकि यह अधिसूचना जारी ही नहीं हो सकी.

फिर अमेरिकी साजिश का अलाप

खबर में यह भी उल्लेख है कि इमरान ने अपने यहां बुलाई गई बैठक मैं मौजूद अधिकारियों नेताओं को वह कथित केबल भी दिखाया था जिसमें अमेरिकी साजिश का उल्लेख वह करते रहे हैं. अभी उन दो बिन बुलाए मेहमानों के नामों का खुलासा नहीं हो पाया है जिन्होंने हेलीकॉप्टर से इमरान के आंगन में लैंड किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT