Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाक पीएम को HC का नोटिस, पनामा पेपर्स को कहा था ‘रद्दी का टुकड़ा’

पाक पीएम को HC का नोटिस, पनामा पेपर्स को कहा था ‘रद्दी का टुकड़ा’

न्यायापालिका विरोधी टिप्पणी पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को नोटिस

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
अब्बासी और उनकी सरकार को 15 जनवरी तक लाहौर हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल करना है.
i
अब्बासी और उनकी सरकार को 15 जनवरी तक लाहौर हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल करना है.
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

लाहौर हाईकोर्ट ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को सियालकोट में एक भड़काऊ भाषण में न्यायपालिका के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने शुक्रवार को यह नोटिस एक याचिका की सुनवाई के दौरान दिया.

याचिका में आरोप लगाया गया था कि प्रधानमंत्री ने पनामा पेपर्स पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को रद्दी का एक टुकड़ा करार दिया था. कोर्ट ने सरकार और पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पेमरा) को भी नोटिस जारी किया.

डॉन ने शनिवार को बताया कि वकील अजहर सिद्दीकी ने याचिका दायर की थी. उन्होंने दलील दी कि अब्बासी की टिप्पणी अदालत की अवमानना है.

पाक पीएम शाहिद खाकन अब्बासी ने पनामा पेपर्स पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को रद्दी का एक टुकड़ा करार दिया (फोटो: ANI)

मामले को जज शाहिद करीम की अदालत में पेश करते हुए याचिकाकर्ता ने कहा कि इस तरह की "भड़काऊ बयानबाजी कर प्रधानमंत्री न्यायापालिका को विवादों के घेरे में लाने की कोशिश कर रहे थे."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम ने भी अपने भाषणों में कई बार सुप्रीम कोर्ट और उसके जजों की खुलकर आलोचना की है. और न्यायपालिका के खिलाफ जनता की भावना को भड़काने की कोशिश की है.
अजहर सिद्दीकी, याचिकाकर्ता

याचिकाकर्ता ने अदालत से प्रधानमंत्री अब्बासी के खिलाफ अवमानना का मुकदमा चलाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि पेमरा को न्यायपालिका को निशाने पर लिए जाने वाले प्रधानमंत्री के भाषण को समाचार चैनलों पर चलाए जाने से रोक दिया जाए.

कोर्ट ने 15 जनवरी को होने वाली अगली सुनवाई तक अब्बासी और उनकी सरकार से जवाब मांगा है.

ये भी पढ़ें- पाक को अमेरिका की परवाह नहीं, कहा- नहीं चाहिए रुका हुआ पैसा

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT