Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कश्मीर पर बौखलाया पाक अब दूतावासों में खोलेगा ‘कश्मीर स्पेशल सेल’

कश्मीर पर बौखलाया पाक अब दूतावासों में खोलेगा ‘कश्मीर स्पेशल सेल’

पाकिस्तान की गीदड़भभकी, ‘हर चुनौती के लिए तैयार है पाकिस्तान आर्मी’

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
17 अगस्त को पाकिस्तान में टॉप अफसरों की मीटिंग बुलाई गई.
i
17 अगस्त को पाकिस्तान में टॉप अफसरों की मीटिंग बुलाई गई.
(फोटोः PTI)

advertisement

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान की बौखलाहट कम होती नहीं दिख रही है. कई देशों का दरवाजा खटखटाने के बाद पाकिस्तान शुक्रवार को कश्मीर मुद्दा लेकर संयुक्त राष्ट्र पहुंचा था. यहां भी बात न बनने के बाद अब पाकिस्तान ने अपने दूतावासों में ‘कश्मीर स्पेशल सेल’ बनाने का फैसला लिया है.

पाकिस्तान सरकार ने शनिवार को विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की अध्यक्षता में टॉप अफसरों की बैठक बुलाई थी. इस मीटिंग में कश्मीर मुद्दे को दुनियाभर में उठाने के लिए एक 'कश्मीर स्पेशल सेल' बनाने का फैसला लिया गया है. ये स्पेशल सेल पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अधीन काम करेगा.

'पाकिस्तान आर्मी हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार'

इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के डीजी मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कश्मीर मुद्दे पर उच्चस्तरीय बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कुरैशी के हवाले से कहा कि कश्मीर मुद्दे से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए भारत के किसी भी हमले का जवाब देने के लिए पाकिस्तान और सेना तैयार है.

जनरल आसिफ गफूर ने कहा, 'भारत दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए किसी वारदात को अंजाम दे सकता है. अगर वह ऐसा करते हैं तो पाकिस्तान और यहां की सेना अपना बचाव करने के लिए पूरी तरह तैयार है.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ICJ में कश्मीर मुद्दा उठाएगा पाकिस्तान

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान ने यूएन में कश्मीर मुद्दे पर बातचीत को अपनी बड़ी सफलता बताया है. कुरैशी ने कहा, कश्मीर मुद्दा पांच दशकों के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में उठाया गया. इस पर चर्चा भी हुई. ये एक बड़ी सफलता है. खासकर तब जब भारत ने ऐसा होने से रोकने की पूरी कोशिश की.

कुरैशी ने बताया कि इस मीटिंग में कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के परामर्शों पर ध्यान दिया गया और इस पर बातचीत की गई कि किस तरह से इस मुद्दे को उठाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि कश्मीर मुद्दे को इंटरनेशनल कोर्ट (ICJ) में ले जाने पर भी बातचीत हुई.

बता दें, संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद में कश्मीर मुद्दे पर मीटिंग तो हुई लेकिन न तो परिषद ने कोई बयान जारी किया न ही इसपर औपचारिक बैठक बुलाने की पाकिस्तान की मांग को स्वीकार किया. बावजूद इसके पाकिस्तान ‘क्लोज डोर’ बैठक को अपनी जीत बता रहा है.

(इनपुटः IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT