Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत-अमेरिका के दबाव में पाक ने आखिरकार हाफिज सईद को माना आतंकी

भारत-अमेरिका के दबाव में पाक ने आखिरकार हाफिज सईद को माना आतंकी

अब पाकिस्तान सरकार की नजरों में भी हाफिज सईद भी एक आतंकवादी है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
अध्यादेश के मुताबिक जमात-उद-दावा एक अातंकी संगठन है
i
अध्यादेश के मुताबिक जमात-उद-दावा एक अातंकी संगठन है
(फाइल फोटो: Reuters)

advertisement

भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी सरगना हाफिज सईद को पाकिस्‍तान सरकार ने बड़ा झटका दिया है. पाक के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने एक ऐसे अध्यादेश पर हस्ताक्षर किए हैं जिसका उद्देश्य यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल (यूएनएससी) की तरफ से प्रतिबंधित लोगों और लश्कर-ए-तैयबा, अल-कायदा और तालिबान जैसे आतंकी संगठनों पर लगाम लगाना है. इस लिस्ट में हाफिज सईद का संगठन जमात-उद-दावा भी शामिल है. यानी अब पाकिस्तान की नजरों में हाफिज सईद भी एक आतंकवादी है.

पाकिस्तान ने हाफिज सईद को कुछ दिनों के लिए नजरबंद रखा था(फोटो: AP)

अब तक पाकिस्तान जमात-उद-दावा जैसे संगठनों पर कार्रवाई के नाम पर ढुलमुल रवैया अपनाता था. हाफिज को कुछ दिनों के लिए नजरबंद करने जैसी कूटनीतिक कदम से पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहा था. लेकिन राष्‍ट्रपति के अध्‍यादेश को मंजूरी दिए जाने के बाद जमात-उद-दावा घोषित तौर पर आतंकी संगठन हो गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या कहता है अध्यादेश?

राष्ट्रपति के हस्ताक्षर किया गया यह अध्यादेश आतंकवाद निरोधक अधिनियम (एटीए) की एक धारा में संशोधन करता है और सरकारी अधिकारियों को यूएनएससी की ओर से प्रतिबंधित व्यक्तियों और आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने, उनके ऑफिस और बैंक खातों को सील किए जाने का विशेष अधिकार देता है.

खबरों के मुताबिक पाकिस्तान के राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण (एनएसीटीए) ने इस नए कदम की पुष्टि करते हुए कहा है कि गृह मंत्री, वित्त मंत्री और विदेश मंत्री के साथ-साथ एनएसीटीए इस मामले पर एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

पाकिस्तान सरकार ने यह कदम 18 से 23 फरवरी तक पेरिस में होने वाली फाइनेंशियल एक्‍शन टास्‍क फोर्स (एफएटीएफ) की बैठक से ठीक पहले लिया है. ऐसा माना जा रहा था कि अमेरिका के दबाव में आकर एफएटीएफ पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाल सकता है. इस बैठक में मनी लॉन्डरिंग जैसे मामलों को लेकर अलग-अलग देशों की निगरानी पर चर्चा होती है.

बता दें कि भारत लगातार कहता आया है कि जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज सईद नंवबर 2008 में हुए मुंबई हमले का मास्टर माइंड है. इस संबंध में भारत की ओर से दिए गए सभी सबूतों को पाकिस्तान नकारता आया है. अमेरिका ने भी भारत का समर्थन करते हुए सईद के ऊपर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा है.

ये भी पढ़ें - हाफिज सईद पर पाक के झूठ का पता लगाने, संयुक्त राष्ट्र टीम जाएगी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT