पाकिस्तान एक बार फिर आतंकी सरगना हाफिज सईद के बारे में झूठ बोलने की तैयारी करने में जुट गया है. संयुक्त राष्ट्र की एक टीम गुरुवार को इस बात के लिए पाकिस्तान का पहुंच रही है कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र की पाबंदियों का कितना पालन कर रहा है.
पाकिस्तान मीडिया ने विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया है कि संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध निगरानी टीम को हाफिज सईद या जमात उद दावा से कोई संपर्क नहीं करने दिया जाएगा. ये टीम 25 और 26 जनवरी को पाकिस्तान में होगी.
पाकिस्तान अगर संयुक्त राष्ट्र की टीम से सहयोग नहीं करता तो भी उसके झूठ पकड़ा जाना तय है. क्योंकि समझा जाता है कि इस टीम का दौरा अमेरिका और भारत के बनाए गए दबाव की वजह से हो रहा है.
संयुक्त राष्ट्र की टीम झूठ पकड़ लेगी
हाफिज सईद पर पर पाकिस्तान केे दावों की पड़ताल करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की निगरानी टीम इस हफ्ते पाकिस्तान जाने वाली है. हालांकि ऐसी खबरें हैं कि इस टीम को सीधे तौर पर हाफिज या उससे जुड़े संगठन जमात-उद-दावा की जांच नहीं करने दी जाएगी.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध निगरानी कमेटी दो दिन के लिए पाकिस्तान के दौरे पर रहेगी. इस दौरान यह टीम इस बात का आकलन करेगी कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध व्यवस्था का कितना पालन कर रहा है.
पाकिस्तान के न्यूज चैनल डॉन न्यूज के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यूएनएससी प्रतिबंध की निगरानी टीम 25 व 26 जनवरी को यहां होगी.”
भारत और अमेरिका का दबाव काम आया
संयुक्त राष्ट्र टीम का ये दौरा अमेरिका और भारत के दबाव की वजह से हो रहा है. पाकिस्तान पर आरोप है कि वो हाफिज सईद और उसके सरगना जमात-उद-दावा पर संयुक्त राष्ट्र की पाबंदियों को लागू नहीं कर रहा है.
हाफिज सईद मुंबई में आतंकवादी हमले में शामिल रहा है और भारत के तमाम सबूतों के बावजूद पाकिस्तान उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है.
पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की टीम का यह नियमित एक दौरा है.
पाकिस्तान को और कितना स्पष्ट संदेश चाहिए?
उधर अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नॉर्ट ने कहा है कि अमेरिका ने पाकिस्तान को हाफिज सईद पर अपना स्पष्ट संदेश दे दिया है और उस पर मुकदमा चलाने को कहा है. उन्होंने याद दिलाया कि सईद का नाम संयुक्त राष्ट्र के आतंकवादियों की सूची में शामिल है.
अमेरिका ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के इस बयान पर एतराज जताया है कि "पाकिस्तान में हाफिज सईद साहिब के खिलाफ कोई मामला नहीं है. यदि कोई मामला होगा तो कार्रवाई की जाएगी. यह एक ऐसा मुद्दा है, जो बार-बार सामने आता है, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)