Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान: इमरान खान छोड़ गए लचर अर्थव्यवस्था,आंकड़ों में देखें खाली खजाने का मंजर

पाकिस्तान: इमरान खान छोड़ गए लचर अर्थव्यवस्था,आंकड़ों में देखें खाली खजाने का मंजर

Pakistan : पहले से ही कमजोर अर्थव्यवस्था पर राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ रहा असर

IANS
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>पाकिस्तानी के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान</p></div>
i

पाकिस्तानी के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

(फोटो- altered by Quint)

advertisement

पाकिस्तान (Pakistan) में राजनीतिक उथल-पुथल का असर देश की लचर अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है. देश में फैली अशांति ने सभी आर्थिक मोचरे पर कहर बरपाया है, जिससे देश की वित्तीय स्थिति और खराब हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, साल 2022 की दूसरी तिमाही के दौरान देश का कुल कर्ज और देनदारी 52,72.45 करोड़ पीकेआर (पाकिस्तानी रुपये) है, जो पिछली तिमाही से कम से कम 15.5 प्रतिशत की वृद्धि है. इसके अलावा, सरकार का घरेलू ऋण 26,74.69 करोड़ पीकेआर (पाकिस्तानी रुपये) है, जबकि सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों का ऋण 1,50.38 करोड़ पीकेआर (पाकिस्तानी रुपये) है.

बाहरी ऋण 21,00.4 करोड़ पीकेआर (पाकिस्तानी रुपये) है, जिसमें से सरकारी ऋण 14,81 करोड़ पीकेआर (पाकिस्तानी रुपये) था और गैर-सरकारीबाहरी ऋण 4,22.29 करोड़ पीकेआर (पाकिस्तानी रुपये) था, जबकि आईएमएफ के लिए देश का ऋण 11,88.54 करोड़ पीकेआर (पाकिस्तानी रुपये) था और विदेशों में निवेशकों से इंटरकंपनी के लिए बाहरी ऋण 78.227 करोड़ रुपये था.

देश की वर्तमान वित्तीय स्थिति के लिए खर्चो को पूरा करने के लिए पर्याप्त राजस्व नहीं है, क्योंकि इसमें खर्च जितनी वृद्धि नहीं हुई है। पाकिस्तान के 30 अरब डॉलर का वार्षिक प्रेषण पूरी तरह से आयात के लिए किया जाता है, जिसका सीधा प्रभाव चालू खाता घाटे पर पड़ता है, जो लगातार बढ़ रहा है.

राजनीतिक हलचल के कारण पेट्रोलियम उत्पादों की दरों में भी कमी आई है और सब्सिडी में वृद्धि हुई है.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये का मूल्य कम होने के कारण देश तेजी से अपनी ऋण सेवा में वृद्धि कर रहा है, भले ही वह कोई ऋण नहीं ले रहा हो। डॉलर के मुकाबले रुपये के कम मूल्य ने पहले ही स्थानीय मुद्रा के लिए पाकिस्तान की ऋण देयता को 130 अरब पीकेआर (पाकिस्तानी रुपये) तक बढ़ा दिया है.

सिर्फ पिछले महीने में पाकिस्तान ने अपने ऋण प्रोफाइल में कम से कम 980 अरब पीकेआर (पाकिस्तानी रुपये) जोड़ा है, क्योंकि देश सरकार चलाने के लिए ऋण के रूप में विभिन्न स्रोतों के माध्यम से समान राशि के खैरात की तलाश में रहता है.

रावलपिंडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आरसीसीआई) ने देश में मौजूदा आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चितता पर चिंता व्यक्त की है.

राष्ट्रपति नदीम रऊफ और ग्रुप के नेता और पूर्व अध्यक्ष आरसीसीआई सोहेल अल्ताफ ने कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप के साथ पाकिस्तान के व्यापार संबंधों को राजनीति से अलग देखा जाना चाहिए। अमेरिका और यूरोप पाकिस्तान के महत्वपूर्ण आर्थिक भागीदार हैं और दोनों पाकिस्तान के लिए प्रमुख निर्यात बाजार हैं.

पाकिस्तान के कारोबारी समुदाय ने राजनीतिक दलों से संकट के समाधान के लिए समझदारी से फैसला लेने का आग्रह किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT