Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इमरान खान के नारे और वादे पहले से सुने-सुनाए से क्यों लगते हैं?

इमरान खान के नारे और वादे पहले से सुने-सुनाए से क्यों लगते हैं?

इमरान खान के इन वादों की गूंज सुन चुके हैं आप

अरुण पांडेय
दुनिया
Updated:
इमरान खाने के बड़े बड़े वादे 
i
इमरान खाने के बड़े बड़े वादे 
(फोटो: एपी)

advertisement

इमरान खान ने शपथ नहीं ली है पर एक तरह से पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के तौर पर कामकाज संभाल लिया है. वो नया पाकिस्तान बनाने का वादा कर रहे हैं लेकिन उनके वादे (जुमले) और आरोपों को कान लगाकर ध्यान से सुनिए तो महसूस होगा कि अरे, ये सब तो पहले भी हमने खूब सुना है.

इमरान खूब बोलते हैं और कई दिनों से वही बातें दोहरा रहे हैं, जिनकी गूंज आपने बड़े जोर-जोर से सुनी है.

चैंपियन क्रिकेटर इमरान खान ने 22 साल बाद पीएम बनने का फॉर्मूला क्रैक कर लिया है, भले पाकिस्तानी सेना की मदद से ही सही.

लेकिन उनकी जीत में असली कमाल उन नारों और वादों का है, जिनका सफल प्रयोग पहले ही हो चुका है. जरा ध्यान दीजिएगा, इन नारों की गूंज आपको सुनाई देगी और आप कह उठेंगे, ये तो सुना-सुना सा लगता है.

वादा नंबर- 1

पाकिस्तान में मदीने जैसा राज कायम करेंगे और इस्लामिक परंपराओं के मुताबिक कल्याणकारी सरकार चलाएंगे. मतलब सरकार में धार्मिक मान्यताओं को तरहीज मिलेगी. कल्याण तो करेंगे, लेकिन धर्मविशेष के नियमों के मुताबिक. समझ सको तो समझो.

वादा नंबर- 2

इमरान के मुताबिक, मेरा जो विरोध करते हैं, वो सब के सब भारत के समर्थक हैं. उन्होंने बार-बार आरोप लगाया है कि जो पार्टी उनका विरोध करे, वो भारत परस्त है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनके भाई शाहबाज शरीफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बिलावल भुट्टो सब पर भारत के हितों के लिए काम करने का आरोप मढ़ दिए गए. सीधा फॉर्मूला, जो इमरान खान के खिलाफ है, वो पाकिस्तान विरोधी है. ओह आप तो समझ गए.

वादा नंबर- 3

मैं प्रधानमंत्री बनकर देश की सेवा करूंगा. खजाने की हिफाजत करूंगा. अगर मैंने पाकिस्तान को समृद्धिशाली बनाने का वादा नहीं निभाया, तो जो चाहे मुझे सजा दीजिए.

वादा नंबर- 4

लूट नहीं होने दूंगा

पाकिस्तान को दो खानदानों ने लूटा है. भुट्टो और शरीफ खानदान की इस लूट से मैं आपको मुक्त कराऊंगा. मैं इन्हें देश लूटने नहीं दूंगा. पाकिस्तान की बुरी दशा की वजह ये दो खानदान हैं.

वादा नंबर- 5

विदेशों में जमा पैसा वापस लाऊंगा

इमरान खान का वादा है कि जिन लोगों ने पाकिस्तानी जनता का पैसा लूटकर विदेशी बैंकों में जमा किया, उसकी एक-एक पाई वापस पाकिस्तान लेकर आएंगे और जनता के लिए इस्तेमाल करेंगे.

वादा नंबर- 6

भ्रष्टाचार का खात्मा

इमरान ने हर जगह यही दोहराया कि कोई बचेगा नहीं, भ्रष्टाचार का नामोनिशां मिटा दिया जाएगा. राजनेताओं और कारोबारियों को भी नहीं छोड़ा जाएगा, चाहे वो कितना बड़ा क्यों न हो.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वादा नंबर- 7

सेना महान है

अब ये कोई छिपी बात नहीं है कि इमरान खान सेना की मदद से ही सत्ता के शिखर में पहुंच पाए हैं. इसलिए वो बार-बार दोहरा रहे हैं कि उनके विरोधी पाकिस्तान की महान सेना के खिलाफ साजिश कर रहे हैं, ताकि भारत को फायदा हो.

इमरान कहते हैं कि सेना अत्यंत विपरीत हालात में दुश्मन से मुकाबला करती है, कुर्बानी देती है, पर कुछ राजनीतिक पार्टियां देश के खिलाफ काम कर रही हैं.

कुछ और वादे सुनिए, जिनकी गूंज आप सुन चुके हैं

  • नया पाकिस्तान बनाऊंगा
  • नॉर्वे, स्वीडन, डेनमार्क की तरह बना दूंगा
  • 1 करोड़ लोगों को नौकरियां दूंगा
  • किसानों की आय बढ़ाऊंगा, ताकि खेती मुनाफे वाला धंधा बने
  • गरीबी दूर करके दिखाऊंगा, देश के खजाने पर पहला हक गरीबों का
  • सबका विकास होगा, अल्पसंख्यकों का भी
  • विदेशी निवेश ज्यादा से ज्यादा लाएंगे
  • इकनॉमी खस्ताहाल है, रिकॉर्ड फिस्कल डेफिसिट और ट्रेड डेफिसिट है
  • डॉलर के मुकाबले रुपया इतिहास में इतना कभी नहीं गिरा
  • कॉस्ट ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस ठीक करेंगे
  • ऐसी सरकार देंगे, जैसी पाकिस्तान में कभी नहीं आई
  • टैक्स का दायरा बढ़ाएंगे, राजनेताओं को भी नहीं छोड़ेंगे
  • नौजवानों को स्किल देने के लिए खास व्यवस्था करेंगे
  • आप पाकिस्तान में एकदम नई तरह की सरकार देखेंगे
इन सबसे बड़ी बात ये है कि इमरान खान “मैं ही मैं हूं” के अंदाज में काम करते हैं. सबसे बड़ा दावा जो इमरान ने किया है, वो है: मैं प्रधानमंत्री की तरह नहीं, सादगी से देश चलाऊंगा और देश के खजाने की हिफाजत करूंगा.

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान के इन वादों और इरादों की कलई तो कुछ दिन में खुल ही जाएगी, पर मुझे उनकी ये सारी बातें नई नहीं लगतीं, लगता है पहले भी इन्हें कहीं सुन रखा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Jul 2018,08:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT