'पहले मैंने नवाज शरीफ को एक संदेश भेजा था, लेकिन कल मैं मोदी को भी एक संदेश भेजूंगा. मैं नवाज शरीफ को बताऊंगा कि नरेंद्र मोदी को कैसे जवाब दिया जाए?' ये टिप्पणी पाकिस्तान के आम चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया इमरान खान की है. सितंबर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद इमरान खान ने भारत को लेकर ये टिप्पणी की थी.
क्रिकेटर से पॉलिटिशियन बने इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते जगजाहिर हैं. ऐसे में इमरान खान के पुराने बयानों के आधार पर समझते हैं कि वह भारत के बारे में क्या विचार रखते हैं.
भारत के साथ संबंधों पर
साल 2011 में सीएनएन-आईबीएन को दिए इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा था कि वह भारत से नफरत के साथ बड़े हुए हैं. लेकिन वह गुजरते वक्त के साथ भारत के साथ "अच्छे संबंध" चाहते हैं, ताकि दोनों देशों को फायदा हो.
उन्होंने बातचीत में कहा, 'मैं बचपन से ही भारत से नफरत करता था क्योंकि मैं लाहौर में बड़ा हुआ हूं और वहां 1947 में नरसंहार हुआ था, जिसके चलते खून बहा और नफरत फैली. लेकिन जब मेरा भारत आना जाना हुआ, मुझे वहां प्यार मिला, मेरे दोस्त बने. इससे वो नफरत खत्म हो गई.'
गुजरते वक्त के साथ मुझे एहसास हुआ कि हम दोनों (भारत-पाकिस्तान) में बहुत कुछ कॉमन है. हमारा इतिहास एक जैसा है. हमारी सभ्यता और संस्कृति एक जैसी है. इससे भी अलग बात ये है कि अगर दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधरते हैं तो दोनों देशों के लोगों को फायदा हो सकता है.इमरान खान
उस वक्त इमरान खान ने सत्ता में आने पर भारत के साथ संबंधों को सुधारने की शपथ भी ली थी. उन्होंने कहा था, "मुझे किसी भी देश के खिलाफ कोई पूर्वाग्रह नहीं है, खास तौर पर भारत से."
मोदी-शरीफ के संबंधों पर
जम्मू-कश्मीर के हालातों और गुजरात में नरसंहार के लिए मोदी पर आरोप लगाने के अलावा, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष ने पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर भारत की कठपुतली की तरह काम करने का आरोप लगाया था.
भारत का उद्देश्य पाकिस्तान और उसके सुरक्षाबलों को बदनाम करना है. नवाज शरीफ इसमें भारत की मदद कर रहे हैं. इसीलिए भारतीय सेना बार-बार पाकिस्तान पर हमले कर रही है और इसीलिए भारतीय मीडिया नवाज शरीफ को पसंद करती है.पाकिस्तान में इलेक्शन से एक दिन पहले 25 जुलाई को इमरान खान ने कहा
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद इमरान खान ने पाकिस्तान के रायविंड में एक रैली में कहा, 'भारत में एक छोटा सा भी धमाका होता है तो वो बिना किसी सबूत और जांच के पाकिस्तान पर उंगली उठाने लगते हैं.
जम्मू-कश्मीर के मसले पर उन्होंने कहा-
इससे बड़ा झूठ कुछ और नहीं हो सकता कि जम्मू-कश्मीर में अशांति के लिए पाकिस्तान उकसाता है. कश्मीर में भारतीय सेना को 26 साल हो चुके हैं, वहां के लोग परेशान हैं. मानव अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है, लोगों को कुर्बानियां देनी पड़ रहीं हैं.साल 2016 में रायविंड में दिए गए इमरान खान के भाषण का अंश
(इनपुट्सः डेक्कन क्रॉनिकल, जियो टीवी और पाकिस्तानी समाचार पत्र डॉन से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)