advertisement
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने ऐसा अजीबोगरीब बयान दे दिया कि उन्हें इस वजह से चुनाव आयोग की फटकार सुननी पड़ी है. दरअसल, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अगला आम चुनाव एलियन करवाएंगे. उनके इस बयान पर चुनाव आयोग ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें गैरजिम्मेदाराना बयानों से बचने की हिदायत दी है. दरअसल, प्रधानमंत्री अब्बासी ने नैशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक की ओर से आयोजित लंच में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान यह बात कही.
‘डॉन न्यूज' के मुताबिक टिप्पणी से संकेत है कि सरकार को आगामी चुनाव पारदर्शी और निष्पक्ष होने की उम्मीद नहीं है. 'फरिश्ता' और 'अदृश्य ताकतों' की जगह एलियन शब्द का पहली बार इस्तेमाल हुआ है. अब्बासी के ‘‘एलियन चुनाव करा रहे हैं '' वाला बयान पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की दो दिन पहले की टिप्पणी की तरह है जिसमें उन्होंने कहा था, ‘‘हमारा मुकाबला पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान से नहीं बल्कि एलियन से है.''
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘एलियन चुनाव कराएंगे लेकिन हम (पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज) इसमें हिस्सा लेंगे. ''नेशनल एसेंबली के अध्यक्ष की ओर से निचले सदन के सदस्यों के लिए आयोजित भोज के दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने यह टिप्पणी की. उनके बयान पर चुनाव आयोग की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आयी. चुनाव आयोग के प्रवक्ता अलताफ खान ने कहा कि आयोग चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि जिम्मेदार पद संभाल रहे लोगों को ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान देने से बचना चाहिए. इस तरह का बयान धारणा और अफवाहों पर आधारित है और संविधान का मजाक उड़ाने के बराबर है.
(इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें - अमेरिका में चेकिंग के दौरान पाक पीएम अब्बासी के कपड़े उतरवाए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)