ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका में चेकिंग के दौरान पाक पीएम अब्बासी के कपड़े उतरवाए

पाक मीडिया ने इसे अपने देश का अपमान बताया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को अमेरिका में कड़ी सुरक्षा जांच का सामना करना पड़ा. मीड़िया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरपोर्ट पर अब्बासी के कपड़े उतरवाकर चेकिंग की गई. इस खबर के सामने आने के बाद पाक मीडिया ने इसे अपने देश का अपमान बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
खबरों के मुताबिक अब्बासी अमेरिका में अपनी बीमार बहन को देखने के लिए गए. एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उनके साथ ये घटना घटी. पाकिस्तानी मीडिया ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका की आलोचना की है.   

भड़का पाकिस्तान

पाकिस्तानी न्यूज चैनलों पर इस खबर को प्रमुखता के साथ दिखाया गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें आम लोगों के साथ-साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कपड़े उतरवाकर चेकिंग की जा रही है. इस वीडियो को देखकर पाकिस्तान के लोग काफी नाराज हैं.

अब्बासी के साथ यह घटना ऐसे वक्त हुई है, जब अमेरिकी प्रशासन पाकिस्तान पर कई पाबंदियां लगाने पर विचार कर रही है. अमेरिका पहले ही पाकिस्तान को दी जाने वाली रक्षा मदद रोक चुका है.

यही नहीं पाकिस्तान की 7 कंपनियों पर अवैध रूप से परमाणु व्यापार में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए उसे बैन कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान पर वीजा बैन लगाने की सोच रहा है.

ये भी पढ़ें-

आतंकवाद के लिए अमेरिका ने पाक को ठहराया जिम्मेदार,गुस्से में ट्रंप

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×