advertisement
पाकिस्तान दूतावास सर्बिया(Pakistan Embassy Serbia) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक सार्वजनिक संदेश पोस्ट किया जिसमें पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान(Imran Khan) से पूछा गया कि सरकार कब तक सरकारी अधिकारियों से चुप रहने की उम्मीद करती है जब उन्हें पिछले तीन महीनों से सैलरी का भुगतान नहीं किया गया है.
इस ट्वीट के बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान अपने सरकारी अधिकारियों से 'विद्रोह' का सामना कर रहे हैं, डिजिटल मीडिया पर इमरान खान की तरफ से डॉ अर्सलान खालिद ने ट्वीट किया कि विदेशी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अकाउंट हैक कर लिया गया था.
सर्बिया दूतावास के इस ट्वीट पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सफाई दी है.विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सर्बिया स्थित पाकिस्तान दूतावास के ट्विटर, फेसबुक एवं इंस्टाग्राम अकाउंट्स हैक हो गए हैं. इन हैंडल्स से पोस्ट किए जाने वाले मैसेज पाकिस्तानी दूतावास के नहीं हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई ने सर्बिया स्थित पाकिस्तानी दूतावास के उस ट्वीट को शेयर किया जिसमें अधिकारियों ने इमरान खान से सवाल पूछा है. ट्वीट में उन्होंने पूछा कि 'महंगाई के साथ पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए, आप इमरान खान से कब तक उम्मीद करते हैं कि हम सरकार के अधिकारी चुप रहेंगे और पिछले 3 महीने से भुगतान किए बिना आपके लिए काम करते रहेंगे और हमारे बच्चों को फीस का भुगतान न करने के कारण स्कूल से बाहर कर दिया गया है'
आपको बता दें, पाकिस्तान में मंहगाई 70 सालों में अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है .पाकिस्तान में खाने की कीमतें दोगुनी हो चुकी हैं. घी, तेल, आटा और चिकन की कीमतों में जबर्दस्त उछाल आया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)